चेहरे पर मुस्कुराहट, जब हाथ में गुलदस्ता लेकर अरविंद केजरीवाल से मिले अखिलेश
अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात के दौरान AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित कई नेता भी मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा दावा किया. केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, '' देश से आ रहे ट्रेंड दिखाते हैं कि बीजेपी को 220 से कम सीटें मिलेगी. दिल्ली, हरियाणा, यूपी, कर्नाटक और झारखंड में बीजेपी की सीटें कम आ रही है. विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बनने जा रही है.''
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है, लेकिन चार चरण के बाद समझ आया कि 543 लोकसभा सीट में से 400 के बाद वो देख रहे थे. ऐसे में यानी बीजेपी खुद स्वीकार कर रही है कि वो 143 से ज्यादा सीटें नहीं जीतने वाली.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी 75 साल के हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने तय कर लिया है कि गृह मंत्री अमित शाह को वो अपना वारिस बनाएंगे. इसको लेकर पिछले दो साल से पीएम मोदी लगे हुए हैं.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में बीजेपी (BJP) चारों खाने चित्त हो चुकी है. इनको लोग जवाब देंगे.
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि देश की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है. बीजेपी लोकसभा चुनाव हार रही है और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' जीत रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -