IN PICS: शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान तैयार, तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल आज दिन के 12:15 बजे तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. खबरों के मुताबिक मंत्रिमंडल के सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान पूरी तरह तैयार है. यहां देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशपथ ग्रहण समारोह स्थल पर छोटे-छोटे बच्चे पर अरविंद केजरीवाल के भेष में दिख रहे हैं. आप कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता का इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से आभार. ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति के लिए जान भी हाज़िर है.
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि लोग कैबिनेट के काम से खुश हैं और हमें जीत हमारे काम पर मिली है.
लोगों के बैठने के लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया है. अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण के बाद आज ही कैबिनेट की पहली बैठक कर सकते हैं.
मनीष सिसोदिया ने साथ ही कहा है कि सरकार में मंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहा हूं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज तीसरी बार दिल्ली के CM की शपथ लूंगा. अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा.''
उन्होंने लिखा ग्रैंड फैमिली जिसमें बुआ, भाई-भाभी, जीजी-जीजाजी, भतीजे-भतीजी, भांजे-भांजी सभी शामिल हैं.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनीष सिसोदिया ने पूरी फैमिली के साथ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
मनीष सिसोदिया ने मंत्रिमंडल में पुराने चेहरे को ही शामिल रखने पर कहा है कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि पुराने चेहरे को ही फिर से मौका दिया जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में रामलीला मैदान आने का आमंत्रण दिया है.
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं. इनमें से एक पर 'नायक 2 इज एगेन लिखा' हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -