'भारत में चलेगी स्विटजरलैंड जैसी ट्रेन', सरकार ने बना लिया प्लान? देखने पहुंच गए रेलमंत्री

इस दौरान भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्विट्जरलैंड के सेंट मार्ग्रेथेन में स्टैडलर रेल के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी तस्वीरें शेयर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव स्विट्जरलैंड की इस ट्रेन को निहारते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या रेल मंत्री स्विट्जरलैंड की इस ट्रेन को भारत में लाने का विचार कर रहे हैं.

बीते दिनों रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने अगले पांच साल में भारतीय रेलवे के पूरी तरह कायाकल्प होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार का लक्ष्य रेल यात्रा को सुरक्षित करने के साथ-साथ रफ्तार को बढ़ाना है.
रेल मंत्री ने कहा था कि हमारा लक्ष्य है कि देश का आम आदमी रेलवे की 1000 किलोमीटर की यात्रा महज 400 रुपये में लग्जरी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए करे.
स्विट्जरलैंड के लिए निकलने से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में समावेशी विकास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण पर चर्चा की जाएगी.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 में 130 से अधिक देशों के लगभग 3,000 वैश्विक नेता हिस्सा लेंगे. रेल मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने समावेशी विकास पर जोर दिया है जो समाज के सबसे निचले तबके के लोगों तक भी पहुंचा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -