Assam Flood: असम पर टूटा बाढ़ का कहर! 300 गांव डूबे, 1 लाख लोगों पर पड़ा सीधा असर
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ करीमगंज जिले में ही करीब 96,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसके बाद नागांव में लगभग 5,000 लोग प्रभावित हुए हैं और धेमाजी में 3,600 से अधिक लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसम और पड़ोसी राज्यों के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के कारण विशाल ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ गया है. एएसडीएमए के अनुसार ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक कोपिली नदी का जलस्तर भी नागांव जिले के कामपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
करीमगंज जिले में स्थिति और भी बदतर हो सकती है, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार असम और मेघालय सहित देश के विभिन्न भागों में 20 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है.
एएसडीएमए ने बताया कि वर्तमान में राज्य के 309 गांव पानी में डूबे हुए हैं और राज्य भर में 1,005.7 हेक्टेयर में लगा फसल क्षतिग्रस्त हो गया है. असम की राजधानी गुवाहाटी के कई इलाके भी बारिश के कारण जलमग्न हैं.
असम सरकार ने बाढ़ की हालत को देखते हुए 11 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं. इन शिविरों में 3,168 लोगों ने शरण ली है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी गुवाहाटी के अनिल नगर और चांदमारी इलाकों की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय शख्स ने बताया कि करीमगंज जिले में पानी का स्तर ऊपर-नीचे हो रहा है. उन्होंने बताया, नदी के बीच में एक मूर्ति है और जब पानी उसकी गर्दन तक पहुंच जाता है तो हमें पता चलता है कि पानी का स्तर बढ़ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -