Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assam Flood: असम में बाढ़ से प्रभावित हजारों लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू, देखें तस्वीरें
देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे असम के निचले इलाकों में बाढ़ के हालत बन गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को सिलचर के शहरी और ग्रामीण हिस्सों सहित कछार जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चलाते देखा गया.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार असम के सिलचर शहर और कछार जिले के विभिन्न हिस्सों से गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों समेत 3,000 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
असम के कछार जिले में बीते दिनों लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की घटना देखने को मिली थी. जिसमें दो लोगों की दबने से मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है कि कामरूप ग्रामीण के पालेपारा गांव में बाढ़ के कारण एक 40 वर्षीय कैंसर रोगी तीन दिनों से फंसी हुई थी. जिसे भारतीय सेना ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए गुवाहाटी के अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण असम (Assam), मेघालय (Meghalaya), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -