एक्सप्लोरर
Atal Bihari Vajpayee Birthday: 'मैं अविवाहित हूं, कुंवारा नहीं...' जब एक सवाल का पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया ऐसा जवाब
Atal Bihari Vajpayee: आज (25 दिसंबर) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. आज हम सुनाएंगे वाकपटुता में माहिर अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.
![Atal Bihari Vajpayee: आज (25 दिसंबर) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. आज हम सुनाएंगे वाकपटुता में माहिर अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/d58f974b2210da7f8cfa69835f7582311703467995736858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अटल बिहारी वाजपेयी
1/7
![सबसे चर्चित जवाब : शादी को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी से सबसे ज्यादा सवाल पूछा जाता था. इसे लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब काफी चर्चित है. दरअसल, शादी को लेकर किए एक सवाल पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/5e120453e82e7419344491334778b7c9feb05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे चर्चित जवाब : शादी को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी से सबसे ज्यादा सवाल पूछा जाता था. इसे लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब काफी चर्चित है. दरअसल, शादी को लेकर किए एक सवाल पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, "मैं अविवाहित हूं… लेकिन कुंवारा नहीं."
2/7
![आदर्श पत्नी की तलाश : एक बार एक पार्टी में एक महिला पत्रकार ने अटल से सवाल किया कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/bf583398a3c2fd47cf0258cb2850ff0397092.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदर्श पत्नी की तलाश : एक बार एक पार्टी में एक महिला पत्रकार ने अटल से सवाल किया कि, "वाजपेयी जी आप अब तक कुंवारे क्यों हैं?" इस पर उन्होंने जवाब दिया, "आदर्श पत्नी की खोज में." महिला पत्रकार ने फिर पूछा, "क्या वह मिली नहीं?" वाजपेयी ने जवाब दिया, "मिली तो थी लेकिन उसे भी आदर्श पति की तलाश थी."
3/7
![लव स्टोरी को लेकर चर्चे : अधिकतर लोग ये जानते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि मिसेज कौल प्रधानमंत्री आवास में उनके साथ रहती थीं, लेकिन पत्नी के दर्जे से नहीं. कहा जाता है कि इस प्यार की कहानी को कभी कोई नाम नहीं मिल सका.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/f3ee8b5f36c762bbedddb175a699e3c1e3b66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लव स्टोरी को लेकर चर्चे : अधिकतर लोग ये जानते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि मिसेज कौल प्रधानमंत्री आवास में उनके साथ रहती थीं, लेकिन पत्नी के दर्जे से नहीं. कहा जाता है कि इस प्यार की कहानी को कभी कोई नाम नहीं मिल सका.
4/7
![जब कौल को लेकर पूछा गया सवाल : 1978 में वाजपेयी विदेश मंत्री थे. वह चीन और पाकिस्तान से लौटकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकार उदयन शर्मा ने पूछा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/3372edfafcb053a1f8a52540d63cace6f1e6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब कौल को लेकर पूछा गया सवाल : 1978 में वाजपेयी विदेश मंत्री थे. वह चीन और पाकिस्तान से लौटकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकार उदयन शर्मा ने पूछा, "वाजपेयी जी, पाकिस्तान, कश्मीर और चीन की बात छोड़िए और ये बताइए कि मिसेज़ कौल का क्या मामला है?" कौल पर दिया दिलचस्प जवाब : कौल को लेकर पूछे सवाल को सुनकर हर कोई खामोश हो गया. सबकी नजरें अब अटल बिहारी वाजपेयी पर जाकर टिक गईं थी. कुछ देर चुप रहने के बाद अटल बिहारी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "कश्मीर जैसा मसला है."
5/7
![नेहरू भी थे कायल : एक बार तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जनसंघ की आलोचना की. इस पर अटल ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/844b490ac382f18494d63013ad98d5429556f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहरू भी थे कायल : एक बार तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जनसंघ की आलोचना की. इस पर अटल ने कहा, "मैं जानता हूं कि पंडित जी रोज़ शीर्षासन करते हैं. वह शीर्षासन करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेरी पार्टी की तस्वीर उल्टी न देखें. इस बात पर नेहरू भी ठहाका मारकर हंस पड़े थे."
6/7
![जब तक पद नहीं तब तक यात्रा : यह बात है अस्सी के दशक की. तब इंदिरा गांधी देश की पीएम थीं. अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटना को लेकर पदयात्रा कर रहे थे. वाजपेयी के मित्र अप्पा घटाटे ने उनसे पूछा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/4e1e1fc681d268b8633176458151c156885eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब तक पद नहीं तब तक यात्रा : यह बात है अस्सी के दशक की. तब इंदिरा गांधी देश की पीएम थीं. अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटना को लेकर पदयात्रा कर रहे थे. वाजपेयी के मित्र अप्पा घटाटे ने उनसे पूछा, "पदयात्रा कब तक चलेगी?" अट ने उत्तर दिया, "जब तक पद नहीं मिलता, यात्रा चलती रहेगी."
7/7
![जब खुद को बताया बिहारी: वर्ष 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/3f10ac2df35a1662eade6f33a278b089755e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब खुद को बताया बिहारी: वर्ष 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा, "मैं अटल हूं और बिहारी भी हूं." यह सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं. (ये क़िस्से अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी किताब 'हार नहीं मानूंगा: एक अटल जीवन गाथा' से लिए गए हैं.)
Published at : 25 Dec 2023 07:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)