एक्सप्लोरर
Atal Bihari Vajpayee Birthday: अटल बिहारी वाजपेयी ने किससे कहा- दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए
Atal Bihari: भारत के पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की वाकपटुता के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी खूब होते हैं. उनकी जयंती पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा.
![Atal Bihari: भारत के पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की वाकपटुता के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी खूब होते हैं. उनकी जयंती पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/f1023b6bc3a5dbd32e9ce8990235a1e41703486972938858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अटल बिहारी वाजपेयी
1/6
![एक सवाल से छा गया सन्नाटा : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 मार्च 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान के दौरे पर थे. वह अमृतसर से लाहौर बस में बैठकर गए थे. गवर्नर हाउस में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान एक महिला पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी से ऐसा सवाल कर दिया, जिससे पूरे हॉल में सन्नाटा पसर गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/15f153c88f16d708b0f81e604150ad076ea4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक सवाल से छा गया सन्नाटा : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 मार्च 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान के दौरे पर थे. वह अमृतसर से लाहौर बस में बैठकर गए थे. गवर्नर हाउस में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान एक महिला पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी से ऐसा सवाल कर दिया, जिससे पूरे हॉल में सन्नाटा पसर गया.
2/6
![महिला ने मुंह दिखाई में मांगा कश्मीर : दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी से कहा कि “आप अविवाहित हैं. मैं आपके सामने शादी का प्रस्ताव रखती हूं, लेकिन मेरी एक शर्त है. अगर आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दे देंगे तब मैं शादी करूंगी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/73e904cf687c7e08000057fe8dc254ad15d5c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला ने मुंह दिखाई में मांगा कश्मीर : दरअसल, पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी से कहा कि “आप अविवाहित हैं. मैं आपके सामने शादी का प्रस्ताव रखती हूं, लेकिन मेरी एक शर्त है. अगर आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दे देंगे तब मैं शादी करूंगी.”
3/6
![अटल के जवाब ने सबको हंसाया : महिला पत्रकार की शर्त सुनकर हर कोई चौंक गया, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी कुछ देर रुके फिर हंसते हुए कहा कि “मैडम मैं भी आपसे शादी करने को तैयार हूं, लेकिन मेरी भी एक शर्त है. मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए.” अटल बिहारी वाजपेयी के इस जवाब को सुनकर सभी पत्रकार हंसने लगे. अगले दिन यह खबर मीडिया में खूब चर्चा में रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/b94792d56b8375aa00d771f624793c6b816ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अटल के जवाब ने सबको हंसाया : महिला पत्रकार की शर्त सुनकर हर कोई चौंक गया, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी कुछ देर रुके फिर हंसते हुए कहा कि “मैडम मैं भी आपसे शादी करने को तैयार हूं, लेकिन मेरी भी एक शर्त है. मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए.” अटल बिहारी वाजपेयी के इस जवाब को सुनकर सभी पत्रकार हंसने लगे. अगले दिन यह खबर मीडिया में खूब चर्चा में रही.
4/6
![वीडियो भी हो रहा वायरल : वैसे तो अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी यह घटना कई न्यूज वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी, लेकिन पिछले कुछ समय से इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. हालांकि यह अटल बिहारी वाजपेयी का रीयल वीडियो नहीं, बल्कि रील से जुड़ा वीडियो है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/b0db8ed2d22722b1d85f9925769ffcff54161.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वीडियो भी हो रहा वायरल : वैसे तो अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी यह घटना कई न्यूज वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी, लेकिन पिछले कुछ समय से इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. हालांकि यह अटल बिहारी वाजपेयी का रीयल वीडियो नहीं, बल्कि रील से जुड़ा वीडियो है.
5/6
![पंकज त्रिपाठी अटल के रोल में : जी हां, हम बात कर रहे हैं, हाल ही में अटल बिहार वाजपेयी के जीवन पर बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के कैरेक्टर में हैं और वह एक सीन में महिला पत्रकार से दहेज में पूरा पाकिस्तान मांगते हए भी दिख रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/9c132406e5191e88a28f7ad6db1c1de574cb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी अटल के रोल में : जी हां, हम बात कर रहे हैं, हाल ही में अटल बिहार वाजपेयी के जीवन पर बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के कैरेक्टर में हैं और वह एक सीन में महिला पत्रकार से दहेज में पूरा पाकिस्तान मांगते हए भी दिख रहे हैं.
6/6
![(हमने महिला पत्रकार के शादी के प्रस्ताव और अटल बिहारी वाजपेयी के जवाब से जुड़ा यह किस्सा अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और फिल्म में दिखाए गए दृश्य के आधार पर बताया है. एबीपी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/6a55289fcdc237ee6d76cd719b63abf5ba559.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(हमने महिला पत्रकार के शादी के प्रस्ताव और अटल बिहारी वाजपेयी के जवाब से जुड़ा यह किस्सा अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और फिल्म में दिखाए गए दृश्य के आधार पर बताया है. एबीपी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
Published at : 25 Dec 2023 12:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)