Delhi Water Crisis: अनशन पर बैठीं आतिशी की बिगड़ी तबीयत! ये फोटो वायरल होते ही लोग उठाने लगे AAP पर सवाल
आशीष पांडे नाम के हैंडल (@Ashish6598) से सवालिया लहजे में लिखा गया, क्या आपको याद है कि आपको सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है? अगर हरियाण पानी नहीं दे रहा था तब सुप्रीम कोर्ट ने निश्चित रूप से एक आदेश दिया होगा पर ये लोग (आप वाले) दिल्ली जल संकट पर ड्रामा के सिवाय कुछ नहीं कर रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीयर बाबा के अकाउंट (@Beerbaba11) से पोस्ट किया गया, मैं डायबिटिक हूं और जब मेरा शुगर लेवल गिरता है तब मैं चॉकलेट खा लेता हूं पर कभी भी अस्पताल नहीं जाता. मुझे पता है कि लो शुगर लेवल खतरनाक है पर इसका ख्याल रखा जा सकता है. ये लोग पूरी तरह से फ्रॉड हैं.
अभिषेक दुबे यूपी के हैंडल (@Abhishek_UP_) से लिखा गया, यह परफॉर्मेंस ऑस्कर अवॉर्ड डिजर्व करती है. इस नई नौटंकी के साथ वह (आतिशी) को विश्व स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए. क्या उन्होंने और उनकी पार्टी ने क्या समस्या का हल करने के लिए 10 फीसदी भी प्रयास किए?
मिस्टर रनवासी नाम के यूजर (@rudresh_ranaswi) ने एक्स पर बीमार आतिशी का क्लोज-अप फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, इन लोगों (आप नेताओं) को उन्हें (आतिशी) को मोहल्ला क्लीनिक ले जाना चाहिए. @ExSecular की ओर से भी तंज कसते हुए लिखा गया, गजब एक्टिंग है!
एक्स पर सेलर के हैंडल (@sailorsmoon) से पोस्ट में कहा गया, बाईं आंख थोड़ी सी खुली रखी है, यह देखने के लिए कि कैमरा बराबर है या नहीं. गौरव सिन्हा (@gourab19964u) ने पोस्ट किया, नौटंकी में 100 में 100 नंबर. नाश्ते में गायब, लंच में गायब पर स्टंट बहुत अच्छा कर लेती हैं.
अक्कू डॉन के हैंडल (@akku_akku18) से कमेंट किया गया, बॉलीवुड को उन्हें अगली फिल्म में रख लेना चाहिए. इस बीच, मनोज अरोड़ा (@manoj_216) ने कहा, पहले हम ब्रिटिशर्स के खिलाफ अनशन करते थे. अब हमें पड़ोसी राज्य के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है. क्या गिरावट आई है!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आगे साहिल शर्मा नाम के हैंडल (@sahil_vi) ने लिखा गया, इतना नाटक भी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. जिम्मी वालिया (JimmiWalia) ने पोस्ट किया, यह तो नौटंकी में अरविंद केजरीवाल से आगे चल रही हैं.
एक्स पर आतिशी के फोटो और वीडियो के साथ 'नौटंकी' हैशटैग मंगलवार (25 जून, 2024) को जमकर ट्रेंड हुआ. सुबह साढ़े 10 बजे तक इस विषय पर साढ़े पांच हजार से अधिक पोस्ट किए गए. इस बीच, डॉक्टर ने बताया कि आतिशी को जब अस्पताल ले जाया गया था, तब उनका ब्लड शुगर लेवल 36 था. यूरीन में में केटोन भी थे. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -