एक्सप्लोरर
Avadh Ojha: नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही सोचते रह गए अवध ओझा! 7 सेकेंड्स की चुप्पी के बाद खिलखिलाकर बोले- मेरे...
Avadh Ojha on Narendra Modi: अवध ओझा जाने-माने टीचर, कोच और मेंटर हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के काम के तरीके की तारीफ की है. वह बोले कि पीएम ने कुछ मोर्चों पर बहुत अच्छे काम किए हैं.

यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले जाने-माने टीचर, कोच और मेंटर अवध ओझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को मानते हैं. उनका मानना है कि पीएम मोदी ने कुछ काम को भारत में बड़े अच्छे किए. हालांकि, जब उनसे पीएम मोदी को लेकर सवाल किया गया था तो वह कुछ पल के अवाक रह गए थे. कुछ सेकेंड्स तक सोचने के बाद भी उनके पास जवाब नहीं था. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/9

अवध ओझा से पीएम मोदी पर तीन बार सवाल हुए थे. दो बार उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जबकि तीसरी बार में कुछ बातें कहीं.
2/9

पूरा मामला 'न्यूज 24' को दिए अवध ओझा के इंटरव्यू के दौरान का है. जाने-माने टीचर से पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल हुआ था.
3/9

पत्रकार ने पूछा कि नरेंद्र मोदी का नाम सुनकर आपके जहन में सबसे पहला क्या ख्याल आता है? अवध ओझा इसपर चुप रह गए.
4/9

हाथ बांधकर बैठे अवध ओझा पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सुनने के बाद सोचने लगे थे. सात सेकेंड्स तक वह चुप रहे और फिर बोले.
5/9

कुछ सेकेंड्स की चुप्पी और सोचने के बाद अवध ओझा खिलखिलाकर मुस्कुराए और बताया, "मेरे जहन में कोई शब्द ही नहीं आया."
6/9

टीवी पत्रकार ने भी हंसते हुए टोका कि सन्नाटा बहुत कुछ कहता है. अवध ओझा बोले, "जहन में कुछ आए तो, कुछ आया ही नहीं."
7/9

यह पूछे जाने पर कि क्या नरेंद्र मोदी के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर अवध ओझा ने कहा, "कुछ तो चीजें उन्होंने बड़ी अच्छी कीं."
8/9

अवध ओझा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के ऊपर लंबे समय से लगा हुआ 'सॉफ्ट डेमोक्रेसी' का टैग हटा दिया है.
9/9

शिक्षक के अनुसार, हिंदुस्तान में पहले कोई कुछ भी बयान दे दिया करता था पर साल 2014 के बाद इस तरह की घटनाएं रुक गईं.
Published at : 05 Aug 2024 11:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion