'प्रधानमंत्री तो अखिलेश यादव जैसा होना चाहिए', आखिर क्यों अवध ओझा ने कर दिया ये दावा
अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. नई उम्र के लोगों के बीच इनके मोटिवेशनल वीडियो खूब देखे-सुने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में भी होने लगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअवध ओझा का सोशल मीडिया पर क्लासरूम वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव को एक महान नेता का पुत्र बताया है.
अवध ओझा ने अखिलेश यादव को न केवल एक महान नेता का पुत्र बताया बल्कि एक विजनरी लीडर भी बताया. वह बोले कि अगर अखिलेश यादव महान नेता के पुत्र होने के साथ-साथ एक विजनरी नेता हैं तो उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए.
वायरल वीडियो में अवध ओझा ने कहा कि अखिलेश यादव इतने महान नेता के पुत्र हैं और इतने बड़े स्टेट के मुख्यमंत्री रहे हैं तो झलकना चाहिए. अखिलेश यादव ने अच्छा-अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं तो जब भी आगरा एक्सप्रेस वे पर निकलता हूं तो सोचता हूं अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री होना चाहिए. इतना विजनरी नेता है वह आदमी.
कोचिंग टीचर अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं और यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच ओझा सर के नाम से जाने जाते हैं. बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी कि उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी अवध ओझा खूब चर्चा में आए थे जब उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाने की मांग उठी थी. उसे दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात भी की थी.
अवध ओझा ने अपने वीडियो में अखिलेश यादव को लेकर जो भी कहा है वह अखिलेश यादव और उनके समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान तो जरूर लेकर आ जाएगा. अब देखना यह है कि क्या अखिलेश यादव भी इसका कोई जवाब देते हैं या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -