Ram Mandir Inauguration: बेहद खास होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, अंदर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, बाहर पारंपरिक मंदिर का डिजाइन
पीएम 30 को करेंगे उद्घाटन : पुरानी इमारत के बगल में बनी स्टेशन की नई इमारत का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बुधवार को विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ साल पहले शुरू हुआ पुनर्विकास कार्य : रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘राइट्स’ (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) लिमिटेड की ओर से इसका पुनर्विकास कार्य कुछ साल पहले शुरू किया गया था.
मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा : राइट्स के मुताबिक, नए अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
अगला भाग मंदिर जैसा : दूसरी तरफ स्टेशन की नई इमारत का अगला भाग पारंपरिक वास्तुकला और राम मंदिर की झलक दिखाता है. इसको देखकर राम मंदिर का ही अहसास होगा. इसे पूरी तरह से पारंपरिक लुक दिया गया है.
बलुआ पत्थर की परत : राइट्स के अधिकारी के मुताबिक, ‘‘इमारत के अगले भाग में बलुआ पत्थर की परत वाला एक स्तंभ है. इसके किनारे के छोर पर ऊंचे गोल खंभे हैं, जिनमें पारंपरिक रूप देने के लिए फिर से बलुआ पत्थर की परत लगाई गई है.”
शाही मुकुट जैसी संरचना : अधिकारियों के मुताबिक, स्टेशन के शीर्ष पर एक संरचना है जिसका डिजायन शाही ‘मुकुट’ जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर धनुष का चित्रण किया गया है. यह भगवान राम के साथ अयोध्या के जुड़ाव को दर्शाता है.’
लिफ्ट की भी व्यवस्था : अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वेटिंग हॉल से लेकर अन्य फैसिलिटी को देखकर एयरपोर्ट का अहसास होगा. बुजुर्गों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था होगी.
स्टेशन के सामने टैक्सी-बे भी : अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के सामने एक टैक्सी-बे है और मध्य में एक बड़ा बरामदा बनाया गया है. यहां लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.”
भविष्य में खुलेंगी कई आउटलेट्स : पुनर्विकसित स्टेशन में शिशु देखभाल कक्ष, विश्राम कक्ष, ‘फूड प्लाजा’ की सुविधाएं हैं और भविष्य में कुछ दुकानें भी खुलेंगी.
लिफ्ट और वेटिंग हॉल जैसी सुविधा : स्टेशन में विशाल प्रतीक्षालय, सामान घर, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी हैं. इसमें एक पर्यटक सूचना खिड़की भी होगी.
चल रहा सेंट्रल हॉल सजाने का काम : नए स्टेशन के उद्घाटन से पहले कर्मचारी इसके मुख्य केंद्रीय हॉल को सजाने में लगे हैं.
स्टेशन पर सजावट : स्टेशन के फर्श पर पत्थर की जड़ाई का काम किया गया है और इसकी ऊंची छत के कुछ हिस्सों पर ‘‘पॉलीकार्बोनेट शीट’’ लगी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -