PHOTOS: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देख भावुक हुए रविशंकर प्रसाद, साध्वी ऋतंभरा, धीरेंद्र शास्त्री और...
Ram Mandir Opening: साध्वी ऋतंभरा राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं हैं. वह आंदोलन के एक बड़े चेहरे के रूप में जानी जाती है. वह आंदोलन की दूसरी साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नजर आईं. समारोह को देखकर साध्वी ऋतंभरा की आंखे भर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को जब लाखों कारसेवक पहुंचे थे तो साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती दोनों ने ही कारसेवकों की भीड़ का नेतृत्व किया था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोनों नेता गले लगकर खूब रोईं जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं.
जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास भी समारोह के आंमत्रित विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे. डॉ. विश्वास भी लोगों की सालों की तपस्या और सपने को पूरा होते बहुत की खुश नजर आए. उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि उनके ताऊ जी विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री थे. उनके साथ मैं भी अयोध्या स्थित संकटमोचन मंदिर जाता था.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी समारोह में हाथ जोड़कर वंदना करते और भावुक होते देखा गया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''आज जीवन धन्य और सफल हो गया. श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन भी कर लिया. कारसेवा का परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रामलला के विराजमान होने से रामभक्तों को मिल गया. अनेकों आंदोलनों में बलिदानी रामभक्तों का बलिदान सफल हो गया.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर खुशी जताई. उन्होंने लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, 'आज मैं दुनिया भर में रह रहे मेरे कश्मीरी हिंदू भाई बहनों को आत्मिक रूप से साथ लेकर श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठान के महा समारोह में भाग ले रहा हूं. आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है. हर भारतीय को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. जय श्री राम.'
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पहुंचे. उनको रामलला के वकील के तौर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित किया गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट में रविशंकर प्रसाद ने रामलला के वकील की भूमिका निभाई थी. वह समारोह में बेहद ही भावुक नजर आए. वह आंखों में आए आंसुओं को नहीं रोक पाए.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे. इस पल को देखकर वो बेहद ही आनंदित नजर आए. उनसे दिग्गज सिंगर कैलाश खेर ने भी मुलाकात की और उनका आशिर्वाद लिया.
योगगुरू बाबा रामदेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे. वह हाथ जोड़कर प्रभु श्रीराम की अराधना करते नजर आए.
राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के दौरान बेहद खुशी जाहिर की. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हमारा ह्रदय पत्थर का नहीं है. हमारा ह्रदय गोमुख है जहां से भाव की गंगा बहती है. यह गंगा बहने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उद्घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नई ऊर्जा, नया नाम और नया आनंद है. पीएम की उद्घोषणा सुनकर रामलला भी जय जय कर रहे होंगे.
ऋषिकेश में स्थित आध्यात्मिक संस्थान, परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख और आध्यात्मिक प्रमुख चिदानन्द सरस्वती भी राम मंदिर परिसर में हाथ जोड़कर प्रभु श्रीराम की अराधना, वंदना करते नजर आए.
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी प्रभु श्रीराम को वंदन करते देखी गईं. उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर शीश झुकाकर भगवान की अराधना की और खुशी व्यक्त की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -