सांसद बनते ही बदले चंद्रशेखर के रंग! नहीं मिलेंगे बिना अपॉइंटमेंट के, पार्टी ने जारी किया आदेश
लोकसभा चुनाव 2024 में नगीना से चंद्रशेखर रावण ने जीत हासिल की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद अब चंद्रशेखर रावण के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं.
चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कोई भी बिना अपॉइंटमेंट के सांसद चंद्रेशखर रावण से मिलने नहीं आएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि किसी भी अधिकारी और कार्यकर्त्ता को चंद्रशेखर से मिलने के लिए पहले शीर्ष नेतृत्व की अनुमति लेनी होगी.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ पार्टी के कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद भी कहा है.
सोशल मीडिया पर इस पत्र के जारी होने के बाद अब चंद्रशेखर रावण ने खुद ही इसको लेकर सफाई दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ' दिल्ली में बड़ी तादात में मिलने आ रहे कार्यकर्ताओं की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.'
उन्होंने आगे लिखा,'उन्होंने कहा, तुमसे ही बना हूं और तुम में से ही एक हूं. हमारे बीच कोई दरवाजा नहीं है जो आपको मुझको रोके. मैं खुद आपसे आकर मिलूंगा, थोड़ा समय दीजिए.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -