Balasaheb: जब उद्धव ठाकरे को लेकर बाला साहब ने कहा था- 'राजनीति का रिमोट कंट्रोल मेरे हाथ में है और हमेशा...'
देश के चर्चित नेताओं में शुमार रहे बाला साहब ठाकरे की आज (17 नवंबर) पुण्यतिथि है. उनका जन्म 23 जनवरी 1926 को उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था जबकि 17 नवंबर 2012 को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबालासाहेब केशव ठाकरे भारत के महाराष्ट्र प्रदेश के प्रसिद्ध राजनेता थे जिन्होने शिव सेना के नाम से एक प्रखर हिन्दू राष्ट्रवादी दल का गठन किया. वे हिंदू हृदय सम्राट के नाम से जाने जाते थे. उनके प्रशंसक उन्हें शिवाजी का पुनर्जन्म कहते थे.
उन्हें लोग प्यार से बालासाहेब भी कहते थे. वे मराठी में सामना नामक अखबार निकालते थे. इस अखबार में उन्होंने अपनी मृत्यु से कुछ दिन पूर्व अपने सम्पादकीय में लिखा था-आजकल मेरी हालत चिन्ताजनक है किन्तु मेरे देश की हालत मुझसे अधिक चिन्ताजनक है; ऐसे में भला मैं चुप कैसे बैठ सकता हूँ?
बालासाहेब ने 1966 में महाराष्ट्र में शिव सेना नामक संगठन की स्थापना की. हालांकि शुरुआती दौर में बाल ठाकरे को अपेक्षित सफलता नहीं मिली लेकिन अंततः शिव सेना को भाजपा के साथ गठबंधन कर सत्ता भी मिली. 1995 में भाजपा-शिवसेना के गठबन्धन ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई. 2004 में जब बाला साह्ब ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे को पार्टी की कमान सौंपने के लिए सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी तो पूरे देश में सुर्खियां बन गई थीं. एक चैनल के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देकर कहा कि जैसे क्रिकेट में पुराने खिलाड़ी जाते हैं और नए खिलाड़ी आते हैं, ठीक ऐसे ही राजनीति में भी जब पुराने जाएंगे, तभी नए लोग आएंगे. उन्होंने कहा, बॉलर अच्छे नहीं होने के कारण उन्हें आज तक कोई आउट नहीं कर पाया था इसलिए मैं खुद ही खुद को self withdrawal कर रहा हूं. इसके बाद अपने 84वें जन्मदिन पर बाल ठाकरे ने शिवसेना के मुख पत्र 'सामना' में लिखे एक संपादकीय में कहा था 'राजनीति का रिमोट कंट्रोल मेरे हाथ में है और रिमोट कंट्रोल मेरे पास ही रहेगा.
2005 में उनके बेटे उद्धव ठाकरे को अतिरिक्त महत्व दिये जाने से नाराज उनके भतीजे राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ दी और 2006 में अपनी नई पार्टी 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' बना ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -