'गाजा हो, सीरिया हो या बांग्लादेश...', हिंदुओं पर हिंसा को लेकर बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, US को भी लिया आड़े हाथ!
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसक घटनाओं को लेकर सभी सनातनियों को एक होने का संदेश दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकनाडा में कथा सुनाते समय देवकीनंदन ठाकुर बोले कि पड़ोसी देश में हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है, ये चैनलों पर हमें देखने को मिला है.
देवकीनंदन ठाकुर के मुताबिक, सबसे दुर्भाग्य की बात है कि खुद को सुपर पावर कहने वाले लोग बांग्लादेश के मामले पर बिल्कुल चुप हैं.
कथावाचक ने कड़े लहजे में अमेरिका जैसे मुल्कों (बिना नाम लिए) को लेकर कहा मानवता की बात करने वाले इसपर बोलने के तैयार नहीं हैं.
देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि मानवता की हत्या नहीं होनी चाहिए. गाजा हो, सीरिया हो या बांग्लादेश. मानव मर रहा है तो मानवता मर रही है.
कथावाचक ने आगे कहा, बांग्लादेश में लोग मारे जा रहे हैं. हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ हो रही है पर चुप्पी है. मानवता को मरने को छोड़ दिया है.
चेताते हुए देवकीनंदन ठाकुर बोले कि यह (मानवता की मृत्यु वाला) दंश आगे दुनिया को नहीं छोड़ेगा. उसी दंश का सामना हमें भी करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -