भारत के लिए बड़ा खतरा, बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत इन 6 पड़ोसियों को चीन कर रहा 'कंट्रोल'
बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बिगड़ चुके हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गई हैं. दूसरी तरफ यह भी खबर सामने आ रही है कि भारत पर भी खतरा मंडरा रहा है. चीन भारत के इर्द-गिर्द 6 देश को कंट्रोल कर रहा है, जो भारत विरोधी हथकंडे अपना रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के साथ-साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार पर चीन का दखल बढ़ रहा है. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में सैन्य समर्थित सरकार बनती है तो चीन से नजदीकियां बढ़ जाएगी और वहां के हिंदुओं पर हमले भी बढ़ जाएंगे. बांग्लादेश में 92 फीसदी मुस्लिम है जबकि 8 फीसदी हिंदू है. 1971 में बांग्लादेश के गठन के समय यहां 18 फीसदी हिंदू थे.
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर भारत विरोधी एजेंडे पर काम करते रहते हैं. इन एजेंडों के तहत चीन पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करता है और वही हथियार लेकर आतंकवादी और घुसपैठिए भारत में दाखिल होते हैं.
चीन की बात करें तो राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के लिए व्यापारिक, सामरिक और कूटनीतिक परेशानियां खड़ी कर रहे हैं. चीन वो देश है जो भारत की आर्थिक रूप से हो रही बढ़त को रोकने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर विरोधी रवैया अपनाते रहा है.
श्रीलंका में भी कुछ समय पहले बांग्लादेश जैसे हालात थे. उसके बाद विक्रमासिंघे की सरकार बनी, जो कि चीन समर्थक है. चीन के जासूसी जहाज भारत की समुद्री सीमा की मैपिंग करते रहते हैं.
नेपाल की बात की जाए तो केपी शर्मा ओली की सरकार भी चीन परस्त कम्युनिस्ट सरकार है, जो चीन के साथ मिलकर भारत विरोधी हथकंडे अपनाते रहती हैं.
अंत में बात करते हैं म्यांमार की तो यहां 4 साल से सैन्य सरकार है और चीन का समर्थक है. म्यांमार सरकार भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में अलगाववादी संगठनों को समर्थन करती है. भारत में बढ़ती रोहिंग्याओं की समस्या भी म्यांमार की सैन्य सरकार के कारण ही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -