दिल्ली पहुंची बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, तस्वीरों में देखें
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह एक आधिकारिक यात्रा है और वह (हसीना) अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दिल्ली जा रही हैं.’’ मोमेन ने कहा कि हसीना और मोदी के बीच बातचीत के दौरान सुरक्षा सहयोग, निवेश, व्यापार संबंध बढ़ाने, बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, साझा नदियों का जल बंटवारा, जल संसाधन प्रबंधन, सीमा प्रबंधन और मादक पदार्थों की तस्करी एवं मानव तस्करी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहसीना के साथ मोमेन भी भारत दौरे पर आए हैं. इस यात्रा के दौरान जिन समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है उनमें जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण संबंधी समझौते शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘(हस्ताक्षर) समारोह के बाद दोनों देशों के माननीय प्रधानमंत्री एक संयुक्त बयान जारी करेंगे.’’
विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश को उम्मीद है कि उच्च स्तरीय यात्रा ‘‘हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मददगार’’ और बेहद सफल होगी. हसीना का तीन साल बाद यह पहला भारत दौरा है. इससे पहले वह 2019 में भारत आई थीं.
हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री ए के एम मोजम्मेल हक और प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर ए के एम रहमान शामिल हैं.
नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों और आपसी विश्वास तथा समझ के आधार पर दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी.
अपनी यात्रा के दौरान हसीना अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय परामर्श करने के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -