Beef Cooking Scandal: हॉस्टल में पकाकर खाया गोमांस, कॉलेज ने सात स्टूडेंट्स को छात्रावास से निकाला; कैंपस में फोर्स तैनात
उड़ीसा के बरहमपुर से ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. इलाके के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों ने बैन होने के बावजूद भी कॉलेज के कैंपस में गाय के मांस को पका कर खाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉलेज के कैंपस में बीफ पकाना या फिर खाना दोनों पर ही बैन लगा है, लेकिन छात्रों ने छुपे तौर पर कॉलेज के कैंपस में मांस लाया और उसे पकाकर खाया भी.
छात्रों का बीफ पकाते हुए वीडियो किसी ने अपने कमरे में कैद कर लिया और उसे कॉलेज के प्रशासन को देखकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कॉलेज के साथ छात्रों को कैंपस के हॉस्टल से निकाल दिया गया. यह मामला उड़ीसा के परला महाराजा इंजीनियरिंग कॉलेज का है.
कॉलेज प्रशासन के एक अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए यह बताया कि हॉस्टल परिसर में छात्रों ने ऐसी गतिविधि की है, जो कॉलेज के हॉस्टल में पूरी तरह से बैन है. इसके बाद इन सातों छात्रों पर कार्रवाई भी की गई है.
जिन सात छात्रों को रस्टिकेट किया गया है उनमें से एक छात्र पर दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों के माता-पिता को भी इस बात की जानकारी दी है कि उनके द्वारा कॉलेज के कैंपस में बीफ पकाया गया है.
इस कृत्य के चलते बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में स्थिति को देखते हुए कॉलेज कैंपस और हॉस्टल के पास प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों की एक टीम भी तैनात की गई है.
कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स की तैनाती करवाई है, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो. वहीं छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कॉलेज की बैठक में लिए फैसले के आधार पर की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -