ये कौन से मिशन की तैयारी है? एक साथ भारत ने दे दिया 1155 करोड़ का ऑर्डर जिसका 70 पर्सेंट सिर्फ एक हथियार पर होगा खर्च
भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड (BEL) को सरकार ने 1155 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. बीईएल ने बुधवार (11 सितंबर, 2024) को इसकी घोषणा की कि 1155 करोड़ रुपये के ऑर्डर में से 850 करोड़ यानी करीब 70-75 फीसदी हिस्सा सिर्फ एक हथियार पर खर्च होना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीईएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑर्डर की जानकारी दी है.
बीईएल ने बताया कि कोचिन शिपयार्ड की तरफ से उन्हें स्वदेशी मल्टी फंक्शन रडार बनाने का ऑर्डर मिला है, जिस पर 850 करोड़ रुपए का खर्च किए जाने हैं. यह 1155 करोड़ रुपये के ऑर्डर का ही हिस्सा है.
मल्टी फंक्शन रडार की डिजाइनिंग रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) कर रहा है और मैनुफैक्चरिंग बीईएल संभाल रहा है. इसका मतलब ये है कि यह रडार पूरी तरह से स्वदेशी है.
बीईएल ने यह भी बताया कि यह रडार को भारतीय नौसेना के जहाजों की सुरक्षा करने के लिए बनाया जा रहा है. इसकी मदद से नौसेना के जवानों को दुश्मन के जहाजों को डिटेक्ट करने, ट्रैक करने और उनकी जानकारी इकट्ठा करने में सहायता मिलेगी. साथ ही ये एयरबोर्न को भी मीलों दूर से डिटेक्ट कर सकता है.
बीईएल ने आगे बताया कि रडार के अलावा 22 अगस्त को उन्हें 305 करोड़ रुपए का एक और ऑर्डर मिला था. जिसमें जहाजों के लिए नेविगेशनल कॉम्पलेक्स सिस्टम, थर्मल इमेजर, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, फायर कंट्रोल सिस्टम, गन कंट्रोल सिस्टम, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज जैसी चीजें तैयार करनी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -