बेंगलुरू में तीन मंजिला बिल्डिंग कुछ ही सेकेंड में जमींदोज हुई, कोई हताहत नहीं, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें
कर्नाटक के बेंगलुरु में लक्कसांद्रा क्षेत्र के पास एक तीन मंजिला इमारत सोमवार को ढह गई है. इस इमारत को ‘नम्मा मेट्रो’ के निर्माण मजदूरों को किराये पर दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस ने बताया कि इमारत जब गिरी उस वक्त उसमें कोई नहीं था और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
बताया जाता है कि इमारत में 25-30 श्रमिक रहते थे, जिनमें से अधिकतर प्रवासी हैं. इमारत के गिरने के समय उसमें कोई नहीं था.
यह इमारत सुबह करीब पौने 12 बजे गिरी और घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, इमारत के गिरने से कुछ मिनट पहले दीवारों और छत से प्लास्टर गिरने लगा था, जिसके बाद आग और आपात सेवा से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया.
अधिकारी तुरंत मौके पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की, और ढांचे में और उसके आसपास रहने वाले लोगों को वहां से निकाला और कुछ मिनट बाद ही इमारत गिर गई. सूत्रों के मुताबिक इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है और इसमें कई दिन पहले दरारें आ गई थीं. उन्होंने इमारत के मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. पुलिस ने इमारत के मालिक सुरेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -