Opposition Party Meet: विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बड़ी बैठक की तस्वीरें आईं सामने, देखें कौन-कौन से नेता डिनर मीटिंग में हुए शामिल
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य बड़े नेता नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो दिवसीय बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार करने और एकजुट होकर सत्ता से बाहर करने की योजना बनाई जाएगी.
बैठक की शुरुआत से पहले यहां पोस्टरों के माध्यम से ‘हम एक हैं’ (यूनाइटेड वी स्टैंड) का संदेश देने दिया गया. इस नारे के पोस्टरों को बेंगलुरु की तमाम सड़कों पर लगाया गया था.
इसके अलावा डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए.
हालांकि, विपक्षी दलों की एकता को लेकर हुई पहली बैठक में शामिल हुए शरद पवार इस बार विपक्षी दलों की बैठक के पहले दिन नजर नहीं आए. इसे लेकर खरगे ने दिल्ली में कहा कि उनकी पवार से बात हुई है और वह मंगलवार (18 जुलाई) को बैठक में शामिल होंगे.
बेंगलुरु में विपक्ष की रात्रिभोज बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव समेत कई दिग्गज इस बैठक में शामिल हुए. वहीं शरद पवार कल (18 जुलाई) बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे.
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता भारत के राजनीतिक परिदृश्य के लिए परिवर्तनकारी साबित होगी. जो लोग अकेले दम पर विपक्षी पार्टियों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों एनडीए में नई जान फूंकने की कोशिश में लगे हुए हैं.
इस तस्वीर में विपक्षी दलों की महिला शक्ति नजर आ रही है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और टीएमसी प्रमुख एंव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नजर आ रहे हैं. दोनों ही विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि अच्छी शुरुआत का मतलब है आधा काम हो गया. समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -