Bengaluru Violence: तस्वीरों में देखें बेंगलुरु में भड़की हिंसा से हुआ नुकसान
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर बोतल फेंक कर हमला किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि 110 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने साथ ही ट्वीट कर यह जानकारी भी दी कि आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के आरोपी स्थानीय विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूर्वी बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल हैं. इस मामले 100 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं, आंसू गैस के गोले दागे और बाद में गोलियां चलाईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. डीजे हाली और केजी हाली में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
मंगलवार रात को सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के सैकड़ों लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और डीजे हाली पुलिस स्टेशन में आग लगा दी.उन्होंने कई पुलिस और निजी वाहनों को आग लगा दी, विधायक मूर्ति और उनकी बहन के सामान के साथ तोड़-फोड़ की. एक एटीएम को भी तहस-नहस कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -