एक्सप्लोरर
पीएम मोदी के 'गढ़' में 'शिवभक्त' राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ से लिया आर्शीवाद, फिर 12 km लंबे रोड शो में कही ये बड़ी बात
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरी यात्रा में मैने कहीं नफरत नहीं देखी. इस दौरान बीजेपी और आरएसएस के लोग आते थे और पूरे प्यार से बोलते थे.
![Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरी यात्रा में मैने कहीं नफरत नहीं देखी. इस दौरान बीजेपी और आरएसएस के लोग आते थे और पूरे प्यार से बोलते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/12954775514bc716a664974328725c291708156020173706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ से लिया आर्शीवाद
1/5
![अपने रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि छोटे व्यापारी और बेरोजगार युवा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि हमें डर लगता है, ऐसा माहौल बन गया है. भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा कि पूरी यात्रा में मैने कहीं नफरत नहीं देखी. इस दौरान बीजेपी और आरएसएस के लोग आते थे और वो पूरे प्यार से बोलते थे...पूरी यात्रा में मैंने सिर्फ मुहब्बत देखी,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/f1218276debc55fa75f54428d77a842d9af63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि छोटे व्यापारी और बेरोजगार युवा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि हमें डर लगता है, ऐसा माहौल बन गया है. भारत जोड़ो यात्रा के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा कि पूरी यात्रा में मैने कहीं नफरत नहीं देखी. इस दौरान बीजेपी और आरएसएस के लोग आते थे और वो पूरे प्यार से बोलते थे...पूरी यात्रा में मैंने सिर्फ मुहब्बत देखी,
2/5
![राहुल गांधी का काफिला शुक्रवार (16 फरवरी) को उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ. राहुल गांधी के आज के शेड्यूल में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो भी है, जो कि गोलगड्डा इलाके से होकर मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/87da4e64a7c21e98f939b013225feaea04f49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल गांधी का काफिला शुक्रवार (16 फरवरी) को उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ. राहुल गांधी के आज के शेड्यूल में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो भी है, जो कि गोलगड्डा इलाके से होकर मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक जाएगा.
3/5
![राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया था कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 35वां दिन है. राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर वो एक रोड शो करेंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/1796af3f323470b548947b29d1d2f24013fdf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया था कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 35वां दिन है. राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर वो एक रोड शो करेंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.'
4/5
![पीएम मोदी को लेकर जयराम नरेश ने कहा कि उन्होंने 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा दिया है लेकिन अब हकीकत क्या है, ये 'कांग्रेस युक्त बीजेपी' है... SC ने साफ कहा है कि चुनावी बॉन्ड एक लूट है. इसके कारण, उन्होंने (सरकार ने) हमारे खाते बंद कर दिए हैं। यह बदले की राजनीति है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/3cf2ff34da518bfd408252f031e93010fa747.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी को लेकर जयराम नरेश ने कहा कि उन्होंने 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा दिया है लेकिन अब हकीकत क्या है, ये 'कांग्रेस युक्त बीजेपी' है... SC ने साफ कहा है कि चुनावी बॉन्ड एक लूट है. इसके कारण, उन्होंने (सरकार ने) हमारे खाते बंद कर दिए हैं। यह बदले की राजनीति है.
5/5
![इससे पहले साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे. इस दौरान इनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. मालूम हो कि कई मौकों पर राहुल गांधी को यह कहते सुना जा सकता है कि वो एक शिव भक्त हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/2ebdd78fe0837bf0016b3ebd88abcb5a51988.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे. इस दौरान इनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. मालूम हो कि कई मौकों पर राहुल गांधी को यह कहते सुना जा सकता है कि वो एक शिव भक्त हैं.
Published at : 17 Feb 2024 01:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)