Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राहुल गांधी ने असम में श्री श्री औनियाती सत्र के किए दर्शन, हनुमान मास्क और गदा लिए आए नजर
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम पहुंच चुकी है. असम में यात्रा का आज दूसरा दिन है. इस दौरान राहुल गांधी ब्रह्मपुत्र नदी में नाव की यात्रा कर श्री श्री औनियाती सत्र के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया मीडिया पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, आज असम में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव की यात्रा कर श्री श्री औनियाती सत्र के दर्शन के लिए पहुंचा. सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, शंकर देव जी की भूमि, असम हमें सभी को साथ लेकर चलने का जीवन दर्शन सिखाती है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्हें ऐसी महान संस्कृति को नजदीक से जानने और समझने का मौका पाकर संतोष प्राप्त हुआ. एक तस्वीर में वह हनुमान मास्क पहने और गदा लिए नजर आए.
इससे पहले कांग्रेस सांसद ने कहा था कि असम पहुंच कर उतना ही प्यार मिला, जितना मणिपुर और नगालैंड के लोगों से मिला था. हमारी इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे अन्याय को करीब से समझना है.
उन्होंने कहा कि असम सरकार बीजेपी रूपी 'नफरत की खाद' से उपजी 'भ्रष्टाचार की फसल' है. इस दौरान राहुल गांधी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिंदुस्तान के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं, इनका काम सिर्फ नफरत की आड़ में जनता का पैसा लूटना है. पर पैसों की ताकत, असम के लोगों की शक्ति को कभी हरा नहीं सकती.
उन्होंने कहा कि हमें इस अन्याय से लड़ कर ऐसा असम बनाना है जहां सबके पास रोजगार हो और जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक वैभव सदा संपन्न रहे. असम भी अन्य सभी राज्यों के साथ अग्रणी भूमिका में कदम से कदम मिलाकर एक बेहतर भारत की तकदीर लिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -