Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मशीन से चारा काटा, अशोक गहलोत ने दिया साथ
भारत जोड़ो यात्रा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा गया, असली भारत तो बस गांव में ही बसता है. इसमें राहुल चारा काटने वाली (कुतर) मशीन चला रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मशीन पर हाथ आजमाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दीपक निवास हुड्डा और बॉक्सर स्वीटी बूरा के फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया गया, बाजुओं में है दम, जीतेंगे हम.
पार्टी के अनुसार यात्रा के शाम के चरण में फिल्मकार आनंद पटवर्धन और शिक्षाविद सीमंतिनी धुरू राहुल गांधी के साथ चलीं.
पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 'राइट टू हेल्थ' के लिए काम कर रहे डॉक्टरों के समूह, विभिन्न खेलों के अवॉर्ड विजेता खिलाड़ियों के समूह से चर्चा की.
दोपहर में राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की. इनमें संयुक्त किसान मोर्चा, ईआरसीपी संघर्ष समिति-पूर्वी राजस्थान, प्रदेश किसान संघर्ष समिति जैसे संगठनों के किसान थे.
उल्लेखनीय है कि यह यात्रा इस समय राजस्थान के दौसा जिले से गुजर रही है. गुरुवार को यात्रा में बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक निवास हुड्डा भी शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (16 दिसंबर) को इस यात्रा के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि शुक्रवार (16 दिसंबर) को यात्रा सुबह के एक ही चरण में होगी और छह से 11 बजे तक 23 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान की पारंपरिक पगड़ी भी पहनी, जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -