Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी का फारूक अब्दुल्ला ने किया यूं स्वागत, बोले- 'यदि मैं...'
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''आज, जम्मू-कश्मीर पहुंचने की बहुत खुशी है, क्योंकि अपने घर जा रहा हूं, जहां से मेरे पूर्वजों की जड़ें जुड़ी हैं. सीखता समझता जा रहा हूं, खुद को, हर प्रदेश को और अपने देश को.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला (85), कई पूर्व मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ जम्मू में अपने भटिंडी आवास से दोपहर करीब 1.30 बजे कठुआ रवाना हुए. बस शाम करीब चार बजे जम्मू से करीब 90 किलोमीटर दूर कठुआ पहुंची और अब्दुल्ला सीधे पूर्व मंत्री लाल सिंह के आवास पहुंचे.
अब्दुल्ला ने कहा कि यात्रा देश के फायदे के लिए है और ‘‘यदि मैं युवा होता, तो मैं यात्रा की शुरुआत से ही राहुल गांधी के साथ चलता. मैं उम्रदराज हूं और लगातार नहीं चल सकता. उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में यात्रा में शामिल हुआ, यहां (लखनपुर) में शामिल हो रहा हूं और जब यह जम्मू और घाटी में पहुंचेगी तब भी मैं इसमें शामिल होऊंगा.
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं यात्रा में शामिल होने के उनके (लाल सिंह के) फैसले से खुश हूं क्योंकि विविधता में एकता हमारी ताकत है. हमें नफरत को पीछे छोड़ना होगा और देश को एक साथ आगे ले जाना होगा.’’
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यात्रा देश के फायदे के लिए है और ‘‘यदि मैं युवा होता, तो मैं यात्रा की शुरुआत से ही राहुल गांधी के साथ चलता. मैं उम्रदराज हूं और लगातार नहीं चल सकता. उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में यात्रा में शामिल हुआ, यहां (लखनपुर) में शामिल हो रहा हूं और जब यह जम्मू और घाटी में पहुंचेगी तब भी मैं इसमें शामिल होऊंगा. .
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन वास्तविकता यह है कि आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं. सुरक्षा स्थिति के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है.’’ निर्वाचन आयोग के जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी लोकतंत्र पर हमला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -