Bharat Jodo Yatra Photos: हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले- '...कार और हवाई जहाज में नहीं सीख सकता'
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा है, जो शायद कोई कार, हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर में बैठकर नहीं सीख सकता
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगांधी ने कहा, ‘‘ यह लड़ाई चलती आ रही है और चलती जाएगी...लेकिन इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की एक भूमिका है और हम सभी की एक भूमिका है. इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की है.’’
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई की समस्या से जूझ रहे लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं.
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज बन गए हैं और यह भावना केंद्र को महंगाई पर अंकुश लगाने और बेरोजगारी को खत्म करने के लिए मजबूर करेगी.
यात्रा में मेवात से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. एक व्यक्ति को गांधी को गुलाब का फूल देते हुए भी देखा गया.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि केवल पांच से सात अरबपति ही अपना मनचाहा कर सकते हैं जबकि लघु व मध्यम उद्योगों को दरकिनार कर दिया गया है.
गांधी ने कहा, ‘‘ इनमें से सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी का...हजारों युवक मेरे पास आते हैं, किसी ने इंजीनियरिंग की है, कोई चिकित्सक बनना चाहता है, कोई न्यायपालिका में काम करना चाहता है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -