Bharat Jodo Yatra: महाकाल की शरण में राहुल गांधी, भगवान शिव को किया दंडवत प्रणाम, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश आने के बाद राहुल गांधी ने पवित्र धाम और महाकाल के ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में विधिवत भगवान शिव की पूजा अर्चना की और महादेव का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल गांधी ने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया. वह मंदिर परिसर में नंदी (भगवान शिव का वाहन माने जाने वाले पवित्र बैल) की मूर्ति के पास भी कुछ देर बैठे.
धोती पहने, चादर डाले राहुल गांधी ने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें एक अंगवस्त्रम् भेंट किया.
भारत जोड़ो यात्रा के 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद गांधी ने राज्य में भगवान शिव के दूसरे ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन-पूजन किया है.
राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मंदिर में महाकाल के दर्शन किए.
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी ने मंदिर परिसर में महाकाल का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
इससे पहले राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके परिवार के सदस्यों ने खंडवा जिले के प्रसिद्ध ओंकारेश्वर मंदिर में 'मां नर्मदा' की आरती की थी.
मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी ने प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्जना की, जो देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -