ओडिशा के मलकानगिरी में भारी बारिश से तबाही, पुल के ऊपर से बह रहा 5 फीट पानी, तस्वीरों में देखिए भयावह नजारा
ओडिशा के मलकानगिरी जिले में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. पिछले तीन दिनों से इलाके में बिना रुके बारिश हो रही है. नदियां उफान पर हैं, जिससे जिले में लगभग सभी पुलों के ऊपर से 4 से 5 फीट पानी बह रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल हाईवे 326 पूरी तरह से पानी के अंदर समा चुका है. इससे राज्य के अन्य इलाकों का बाहरी जिलों से संपर्क टूट गया. पोटेरू, कांगुराकोंडा, एमवी-90, एमवी-96 जैसे इलाके बाढ़ में डूब गए हैं. भीषण बाढ़ के कारण कालीमेला से पडिया को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
हर साल मलकानगिरी जिले में भारी बारिश के बाद इसी तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और जिले का संपर्क बाहरी दुनिया से कट जाता है. जिले में कन्याश्रम पुल भी बाढ़ के कारण जलमग्न हो चुका है. मलकानगिरी से मोटू तक का संपर्क भी टूट चुका है. हालात ये हैं कि इलाके में संचार व्यवस्था भी बाधित हो चुकी है.
मलकानगिरी जिले के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों में प्रशासन को लेकर भारी आक्रोश भी है. उनका कहना है कि प्रशासन ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है. उनके कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. उनका ये भी कहना है कि हर साल ऐसी स्थिति होने के बाद भी सरकार इसे लेकर कोई उपाय नहीं कर पाई है.
जिले की स्थिति ऐसी बनी हुई है कि कई लोग न तो बाहर निकल पा रहे हैं और न ही अंदर आम जनजीवन बिता पा रहे हैं. इस भयावह स्थिति में पुलों के ऊपर से पानी बहना लोगों और भी डरा रहा है. लोगों ने बताया कि प्रशासन बाढ़ आने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर उन्हें पका हुआ भोजन देकर अपने दायित्व को भूल जाती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय केंद्र ने आज (20 जुलाई, 2024) ओडिशा के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. प्रशासनिक अधिकारी बारिश पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और राहत सामग्री का लगातार प्रबंध कर रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर के मुताबिक, ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य क्षेत्र में एक दबाव क्षेत्र बना हुआ है. यही कारण है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने ओडिशा के 4 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (7 सेमी से 20 सेमी) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कोरापुट, मलकानगिरी, कालाहांडी और नवरंगपुर शामिल हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने कंधमाल, बौध, बलांगीर, नुआपाड़ा, रायगढ़ा, गंजम और गजपति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.(इनपुट- रजनीकांत बिस्वाल)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -