12वीं पास से PhD तक...इतने पढ़े लिखे हैं नीतीश के नए मंत्री, जानिए किसके पास कितना पैसा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति की बात करें तो ये 1 करोड़ 64 लाख चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. नीतीश कुमार ने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआठ मंत्रियों में से पहले मंत्री सम्राट चौधरी के पास चल-अचल संपत्ति मिलाकर कुल 8 करोड़ 85 लाख 90 हजार 222 रुपये हैं. इन्होंने पीएचडी की डिग्री कामराज यूनिवर्सिटी से हासिल की है और डी लिट की डिग्री कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से हासिल कर चुके हैं.
दूसरे मंत्री विजय कुमार सिन्हा की संपत्ति की बात करें तो कुल मिलाकर ये संपत्ति 8 करोड़ 93 लाख 71 हजार 448 रुपये हैं. इन्होंने साल 1989 में बेगूसराय के पॉलीटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ी.
इस लिस्ट में तीसरा नाम विजय कुमार चौधरी का है. इनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 11 लाख 80 हजार 474 है. विजय कुमार चौधरी ने पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है तो वहीं पोस्ट-ग्रेजुएशन भी पटना यूनिवर्सिटी से ही की है.
चौथे मंत्री प्रेम कुमार की बात करें तो इनकी संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख 54 हजार 960 है. इन्होंने मगध यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी की डिग्री हासिल की है और पोस्ट ग्रेजुएशन भी इसी यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं.
अगले मंत्री का नाम विजेंद्र यादव हैं. इनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 16 लाख 75 हजार 771 रुपये है. इन्होंने साल 1982 में बोधगया की मगध यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है.
छठवें मंत्री श्रवण कुमार की कुल चल-अचल संपति 20 लाख 76 हजार 634 है. इनकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो इन्होंने साल 2001 में 12वीं की परीक्षा पास की थी.
सातवे मंत्री संतोष सुमन की कुल संपत्ति 2 करोड़ 57 लाख 46 हजार 848 है. इन्होंने मगध यूनिवर्सिटी से साल 2003 में पीएचडी की डिग्री हासिल की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्ट-ग्रेजुएशन कर चुके हैं.
अगले मंत्री का नाम सुमित कुमार सिंह है. इनकी चल और अचल संपत्ति मिलाकर 3 करोड़ 68 लाख, 9 हजार 526 है. इसके अलावा इन्होंने साल 2008 में हिंदी विद्यापीठ देवघर से ग्रेजुएशन की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -