Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bird Flu: केरल में मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू किया गया, छह राज्यों में अलर्ट, देखें तस्वीरें
ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर की है. जम्मू- कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि पशुपालन एवं वन्यजीव विभाग के संयुक्त दलों ने मंगलवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर स्थित घराना वेटलैंड (आर्द्रभूमि) का दौरा किया और जांच के वास्ते 25 पक्षियों के नमूने एकत्र किए ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई पक्षी घातक वायरस की चपेट में तो नहीं है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेरल में अलप्पुझा और कोट्टायम में प्रभावित क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने का अभियान शुरू किया गया. दोनों जिलों से भोपाल की प्रयोगशाला में भेजे गए नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के एक दिन बाद यह अभियान शुरू किया गया है. अलप्पुझा जिला प्रशासन ने कहा कि कुट्टनाड क्षेत्र की चार पंचायतों नेदुमुदी, तकाजी, पल्लिप्पद और करुवत्ता में अभियान शुरू किया गया, जिसके बुधवार शाम तक पूरा होने की संभावना है. इन्हीं इलाकों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि अकेले करुवत्ता पंचायत क्षेत्र में ही करीब 12,000 पक्षियों को मारा जाएगा.
ये तस्वीर जयपुर में जल महल के पास की है. सड़क के किनारे से एक बीमार कौवा को वन विभाग के अधिकारी ने पकड़ रहे हैं. राजस्थान में 500 से अधिक कोवों की अभी तक मौत हो चुकी है. राजस्थान के छह जिलों सवाई माधोपुर, बीकानेर, झालावाड़, बारां, पाली और बांसवाड़ा में बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है.
राजस्थान के 33 जिलों में से 16 जिलों में मंगलवार सुबह तक पक्षियों की मौत का आंकड़ा 625 पहुंच गया. 11 जिलों के 86 नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है.
राजस्थान के अधिकारियों ने बताया कि कोटा और बांरा जिलों के पक्षियों के नमूनों के जांच परिणामों में भी एवियन इंफ्लूएंजा पाया गया है. राज्य के कृषि और पशुपालन विभाग के मंत्री लाल चंद कटारिया ने बताया कि राज्य के तीन जिलों झालावाड़, कोटा और बारां में एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण पाया गया है और वायरस अन्य जगहों पर भी फैल रहा है जो चिंता का विषय है.
ये तस्वीर केरल के अलाप्पुझा की है. केरल के अलाप्पुझा जिले में, चार जगहों पर एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N8) का पता लगाने के बाद पशुपालन विभाग के कर्मचारी ने बतखों को जला दिया. केरल में पक्षियों के संक्रामक रोग के प्रकोप के बाद पड़ोसी कर्नाटक और तमिलनाडु ने निगरानी बढ़ा दी है और दिशा-निर्देश जारी किए हैं. केरल में फ्लू की वजह से करीब 1700 बत्तखों की मौत हो गई है.
देश जहां एक तरफ कोरोना से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ छह राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसकी शुरुआत राजस्थान से हुई. अब ये मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और हरियाणा के बाद गुजरात भी पहुंच चुका है. केरल के कोट्टायम के नींदूर में बर्ड फ्लू से मरने वाली बत्तखों को दफनाया जा रहा है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके. कोट्टायम और अलप्पुझा दो जिले में अब तक बर्ड फ्लू के केस मिले हैं और संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने एक साथ 40 हजार पक्षियों को मारने का आदेश दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -