BJP State President News: 2024 के लिए बीजेपी का मेगाप्लान! क्यों इन 4 बड़े चेहरों को दी राज्यों की कमान
बीजेपी ने जिन राज्यों में नए अध्यक्षों को नियुक्त किया है वहां पर पार्टी की सरकार नहीं है. उसमें पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं. नियुक्तियों में राजनीतिक और सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ने पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, बाबूलाल मरांडी को झारखंड, सुनील जाखड़ को पंजाब, जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.
बाबूलाल मरांडी को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. मरांडी कई बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. मरांडी के नेतृत्व में ही पार्टी ने 1998 के चुनाव में झारखंड क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीती थीं.
आंध्र प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष बनने वाली दग्गुबाती पुरंदेश्वरी पहले कांग्रेस में थीं. हालांकि 2014 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गई. पुरंदेश्वरी 2020 से ओडिशा बीजेपी की राज्य प्रभारी रही हैं.
मोदी सरकार में मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. रेड्डी पहले से ही मोदी सरकार में पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. रेड्डी 2002 से 2005 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे.
कांग्रेस से बीजेपी में आए सुनील जाखड़ बने पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष. सुनील जाखड़ मई 2022 में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -