Aero India 2023: बीजेपी के इस सांसद ने राफेल फाइटर जेट में भरी उड़ान, देखिए तस्वीरें
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ट्वीट कर कहा कि आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में नई पीढ़ी के अत्याधुनिक मारक क्षमता युक्त राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरी. (PC- IANS)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने इससे पहले 2017 में एयरो इंडिया शो में भी राफेल फाइटर जेट उड़ाया था. इसके अलावा वे 2015 में एयरो इंडिया में रूसी निर्मित सुखोई फाइटर जेट भी उड़ा चुके हैं.
राफेल उड़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं भारत में एक बड़ी एयरलाइंस में कैप्टन भी हूं. इसलिए मुझे हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव भी है. पिछली बार फ्रेंच पायलेट्स साथ में थे, लेकिन इस बार भारतीय सेना के अपने कमांडर्स थे. (PC- IANS)
पीएम मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया था. इसमें लगभग 100 देशों की लगभग 700 रक्षा कंपनियां और प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
एयरो इंडिया में 266 भागीदारी की घोषणाओं पर हस्ताक्षर हुए हैं. इनमें 201 समझौता ज्ञापन (एमओयू), 53 बड़ी घोषणाएं और नौ उत्पादों की पेशकश शामिल है. माना जा रहा है कि एयरो इंडिया में करीब 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -