एक्सप्लोरर
पीएम मोदी से क्या सीखा, महुआ से दुश्मनी और अवसरवादी हैं राहुल...निशिकांत दुबे ने Exclusive इंटरव्यू में क्या कुछ कहा?
Nishikant Dubey Interview: राहुल गांधी को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल ने मणिपुर जाकर आपदा में अवसर का काम किया. वहां इतना बड़ा हंगामा मचा हुआ है, कोई भी राजनेता ऐसे हालात में वहां नहीं जाएगा.
![Nishikant Dubey Interview: राहुल गांधी को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल ने मणिपुर जाकर आपदा में अवसर का काम किया. वहां इतना बड़ा हंगामा मचा हुआ है, कोई भी राजनेता ऐसे हालात में वहां नहीं जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/c8a6ce1d2452b727b47d6f94c95b497b1708311496116706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 'नाश्ते पर नेताजी' कार्यक्रम में एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से महुआ मोइत्रा से दुश्मनी को लेकर कई मुद्दों पर बात की. इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने ये भी बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से क्या सीखा है.
1/8
![विरोधियों को निशाना बनाने को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि हम हमेशा मानते हैं कि जो हमारी आइडियोलॉजी में है, वो देशभक्त हैं... जो बाहर के लोग हैं और जो विरोधी देश की सभ्यता और संस्कृति पर आक्रमण करते हैं तो मुझे एक आइडियोलॉजिल कमिटमेंट लगता है कि इन लोगों को आइना दिखाना चाहिए और इन्हें इतिहास, भूगोल की जानकारी देनी चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/f9cd73c6d7999026bdd5a8dbb1b0a782a68da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विरोधियों को निशाना बनाने को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि हम हमेशा मानते हैं कि जो हमारी आइडियोलॉजी में है, वो देशभक्त हैं... जो बाहर के लोग हैं और जो विरोधी देश की सभ्यता और संस्कृति पर आक्रमण करते हैं तो मुझे एक आइडियोलॉजिल कमिटमेंट लगता है कि इन लोगों को आइना दिखाना चाहिए और इन्हें इतिहास, भूगोल की जानकारी देनी चाहिए.
2/8
![जब निशिकांत दुबे से यह सवाल किया गया कि बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा से कौन सी दुश्मनी है, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं 15 साल से सांसद हूं और मुझे लगता है कि कुछ ही सांसद ऐसे होंगे, जिनका सभी के साथ व्यक्तिगत और व्यावहारिक संबंध हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/5952d4144a441067f66dd194c6a98273c14d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब निशिकांत दुबे से यह सवाल किया गया कि बंगाल की सांसद महुआ मोइत्रा से कौन सी दुश्मनी है, तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं 15 साल से सांसद हूं और मुझे लगता है कि कुछ ही सांसद ऐसे होंगे, जिनका सभी के साथ व्यक्तिगत और व्यावहारिक संबंध हो.
3/8
![महुआ मोइत्रा को लेकर निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि इस देश में ऐसा नहीं चल सकता कि आप एक तरफ चोर हैं, भ्रष्टाचारी हैं...किसी का पैसा लेकर किसी के खिलाफ अपने आप को ईमानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/35701a447db09cedb101f8bf28c74ee940727.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महुआ मोइत्रा को लेकर निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि इस देश में ऐसा नहीं चल सकता कि आप एक तरफ चोर हैं, भ्रष्टाचारी हैं...किसी का पैसा लेकर किसी के खिलाफ अपने आप को ईमानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
4/8
![इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महुआ ने देश की सुरक्षा को चंद पैसों के लिए गिरवी रख दिया, इस कारण से महुआ के खिलाफ मुझे जाना पड़ा. कमेटी ऑफ एथिक्स ने जब मुझे गवाह के रूप में बुलाया, तब मैंने सारे प्रमाण भी दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/57824bdb5a1dd56602048ce2d23b244ab0445.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महुआ ने देश की सुरक्षा को चंद पैसों के लिए गिरवी रख दिया, इस कारण से महुआ के खिलाफ मुझे जाना पड़ा. कमेटी ऑफ एथिक्स ने जब मुझे गवाह के रूप में बुलाया, तब मैंने सारे प्रमाण भी दिए.
5/8
![राहुल गांधी को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल ने मणिपुर जाकर आपदा में अवसर ढूंढा. वहां इतना बड़ा हंगामा मचा हुआ है, कोई भी सीरीयस राजनेता ऐसे हालात में मणिपुर नहीं जाएगा क्योंकि देश की अखंडता कहीं न कहीं खतरे में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/aa080da23a9140450ef2882b297e8cb3235c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल गांधी को लेकर निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल ने मणिपुर जाकर आपदा में अवसर ढूंढा. वहां इतना बड़ा हंगामा मचा हुआ है, कोई भी सीरीयस राजनेता ऐसे हालात में मणिपुर नहीं जाएगा क्योंकि देश की अखंडता कहीं न कहीं खतरे में है.
6/8
![निशिकांत दुबे से जब पूछा गया कि आपको प्रधानमंत्री मोदी से क्या क्या सीखने को मिला है तो इस पर उन्होंने कहा पीएम मोदी ने मुझे बुलाया और मुझसे पूछा कि मेरे ऊपर कितने केस दर्ज हैं? तो इस पर मैंने हंस कर कहा कि 42 हैं, लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है? इस पर पीएम ने कहा कि फर्क पड़ता है, आपको बाहर जाकर कहना है कि आपको केस से फर्क पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/5046368bc8a2168200a8e7b2c4345b00132c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निशिकांत दुबे से जब पूछा गया कि आपको प्रधानमंत्री मोदी से क्या क्या सीखने को मिला है तो इस पर उन्होंने कहा पीएम मोदी ने मुझे बुलाया और मुझसे पूछा कि मेरे ऊपर कितने केस दर्ज हैं? तो इस पर मैंने हंस कर कहा कि 42 हैं, लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है? इस पर पीएम ने कहा कि फर्क पड़ता है, आपको बाहर जाकर कहना है कि आपको केस से फर्क पड़ता है.
7/8
![इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि मैं उस पार्टी का नेता हूं, जिसका प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार न खाऊंगा, न खाने दूंगा पर विश्वास रखता है. इन केसों को तो मैं खत्म करूंगा ही और जिन्होंने मेरी आवाज दबाने के लिए मुझ पर ये केस दर्ज कराएं हैं, जब तक उन्हें सलाखों के पीछे नहीं डाल दूंगा, तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/cadb725dd86e0a4f98dd235382a3780b5ae93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि मैं उस पार्टी का नेता हूं, जिसका प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार न खाऊंगा, न खाने दूंगा पर विश्वास रखता है. इन केसों को तो मैं खत्म करूंगा ही और जिन्होंने मेरी आवाज दबाने के लिए मुझ पर ये केस दर्ज कराएं हैं, जब तक उन्हें सलाखों के पीछे नहीं डाल दूंगा, तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा.
8/8
![बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी में लाने पर निशिकांत दुबे ने कहा कि कोई भी साथ आता है तो उसका फायदा ही होता है. नीतीश कुमार हमारे सबसे पुराने सहयोगियों में से हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/b6ad3bb2d711f6095eae91d4be91abe8c6f6c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी में लाने पर निशिकांत दुबे ने कहा कि कोई भी साथ आता है तो उसका फायदा ही होता है. नीतीश कुमार हमारे सबसे पुराने सहयोगियों में से हैं.
Published at : 19 Feb 2024 08:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)