BJP Nabanna March: बीजेपी के 'नबन्ना अभियान' में जबरदस्त बवाल, झड़प और आगजनी से पटी सड़कें- देखें तस्वीरें
BJP Nabanna Abhiyan: टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘नबन्ना अभियान’ (सचिवालय तक मार्च) में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल से बीजेपी समर्थक मंगलवार को सुबह कोलकाता और पास के हावड़ा पहुंचे. मार्च के लिए महानगर और हावड़ा में राज्य के विभिन्न हिस्सों से अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को लाने के लिए बीजेपी ने तीन रेल उत्तर बंगाल से और चार दक्षिण बंगाल से किराए पर ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मार्च के दौरान संतरागाछी जाने की कोशिश करते समय हिरासत में ले लिया गया. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और बीजेपी नेता राहुल सिन्हा को भी हिरासत में लिया गया और उन्हें एक जेल वैन से ले जाया गया. संतरागाछी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने और तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया और आंसू गैस के गोले भी दागे.
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के नबन्ना अभियान के दौरान हिंसक झड़प हो गई. इस बीच पुलिस वाहन में आग लगा दी गई.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘टीएमसी सरकार जन-विद्रोह से डरी हुई है. अगर वे हमारे विरोध मार्च को रोकने की कोशिश भी करते हैं, तो भी हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे.’’
पुलिस ने कहा कि बीजेपी के ‘नबन्ना अभियान’ के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दूसरे हुगली पुल पर भी अवरोधक लगाए गए हैं, जो महानगर को नबन्ना से जोड़ता है.
हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘‘लोकतांत्रिक विरोध’’ को जबरन रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समर्थकों को सोमवार शाम अलीपुरद्वार से सियालदह के लिए एक स्पेशल ट्रेन में चढ़ने से रोका गया और यहां तक कि राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. ट्रेन बाद में हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रवाना हुई.’’
बीजेपी के आरोपों को लेकर टीएमसी के प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि बीजेपी अपनी ‘‘संकीर्ण, पक्षपातपूर्ण राजनीति’’ के लिए कोलकाता में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है. हम सभी से उनके जाल में नहीं फंसने का आग्रह करते हैं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -