No Confidence Motion: '...क्योंकि खुद अविश्वास से भरा हुआ है', पीएम मोदी का विपक्षी INDIA गठबंधन पर वार
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया’ करार दिया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में ‘सेमीफाइनल’ जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी. (फाइल फोटो)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में मतदान को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सेमी फाइनल बताया था. दिल्ली सेवा विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिल गई .राज्यसभा ने इस विधेयक को 101 के मुकाबले 131 मतों से पारित कर दिया.(फाइल फोटो)
लोकसभा में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विफल होना तय समझा जा रहा है. इसे देखते हुए पीएम मोदी ने पार्टी के सांसदों से 2024 के चुनाव से पहले अंतिम गेंद पर ‘‘छक्का’’ जड़ने के लिए कहा है. (फाइल फोटो)
उन्होंने 2018 के अपने भाषण का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष से 2023 में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी.(फाइल फोटो)
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नेता सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने वंशवादी, तुष्टिकरण और भ्रष्ट राजनीति से इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री ने कहा, यह समय भ्रष्टाचार,वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म करने का है. (फाइल फोटो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -