BJP Protest: लंपी वायरस को लेकर बीजेपी का सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन, बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ता, देखें तस्वीरें
राजस्थान में सोमवार तक लम्पी संक्रमण से 59,027 पशुओं की मौत हो चुकी है और 13,02,907 पशु इस संक्रमण से प्रभावित हैं. संक्रमण के बचाव के लिए 1,08,09,67 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. आपको बता दें कि लंपी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैल चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस बैरिकेड पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश की. पार्टी ने सोमवार को एक बैठक कर तय किया था कि वो राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
सोमवार को ही लंपी चर्म रोग की ओर अशोक गहलोत सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पुष्कर से बीजेपी के विधायक सुरेश सिंह गाय लेकर विधानसभा परिसर तक पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पूरे राजस्थान में गोवंश लंपी बीमारी से ग्रस्त है लेकिन राज्य सरकार सो रही है.
सोमवार को राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के तीन विधायकों ने सदन में भी नारेबाजी की. इन दौरान इन्होंने हाथ में “गोमाता करे पुकार हमे बचा लो सरकार” लिखे पोस्टर ले रखे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके जवाब में मीडिया से बात करते हुए कहा था, “हमारी प्राथमिकता है कि लंपी चर्म रोग से गायों की जान कैसे बचे, लेकिन वैक्सीन भारत सरकार देगी, दवाइयां वो उपलब्ध करवाएगी तो ऐसी स्थिति में हम तो भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि आप राष्ट्रीय आपदा घोषित करो.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -