क्या पाकिस्तान ने भारत को बदनाम करने के लिए खुद कराया हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट? देखें तस्वीरें
पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर हुए जबरदस्त कार बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, जौहर टाऊन की बीओआर सोसायटी में सईद के घर के बाहर स्थित पुलिस जांच चौकी पर बम धमाका हुआ. उन्होंने कहा कि घायलों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया है, जहां छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि, सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऐसा संभव है कि पाकिस्तान ने खुद ही यह विस्फोट कराया हो. उसकी वजह ये हो सकती है कि एफएटीएफ की समीक्षा हो रही है. पाकिस्तान खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताना चाहता है और इसका आरोप वह भारत पर मढ़ना चाहता है.
हाफिज सईद के घर के नजदीक इस हमले के होने से भारत के हाथ होने की पाकिस्तान की थ्योरी को बल मिलेगा और दूसरी ओर वह पाकिस्तान को आतंकवाद पीड़ित बताएगा.
पंजाब पुलिस के प्रमुख इनाम गनी ने कहा कि अगर जानी-मानी हस्ती के घर के बाहर कोई पुलिस चौकी नहीं होती तो इस घटना में 'बड़ा नुकसान' हो सकता था उनका इशारा सईद की ओर था.
संवाददाताओं से पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक इनाम गनी ने कहा कि कार बम धमाके में तीन लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हुए हैं. गनी ने इसे 'आतंकी' घटना करार देते हुए कहा, ' कार में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी. जो ‘टॉरगेट’ था उसके घर के बाहर पुलिस चौकी थी. कार पुलिस चौकी को पार नहीं कर सकी.'
उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अधिकारी धमाका स्थल पर पहुंचकर सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रहे हैं. सीटीडी यह पता लगाएगा कि क्या यह आत्मघाती हमला था या नहीं? जिन्ना अस्पताल के डॉ याह्या सुल्तान ने कहा कि घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं और अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 घायलों में से छह की हालत नाजुक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -