Aryan Khan Drugs Case: आर्थर रोड जेल में 17 दिन बाद बेटे Aryan से मिले बॉलीवुड स्टार Shahrukh Khan, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज पूरे 17 दिन बाद अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर जेल पहुंचे और विजिटर लाइन से होते हुए अंदर गए. दरअसल, ये क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद पहली बार है जब शाहरुख जेल में बंद आर्यन खान से मिले हैं. इससे पहले अब तक वह आर्यन खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के विजिटर लाइन में पहुंचते ही वहां मीडिया का हूजूम था. मीडिया उनसे केस से जुड़े कई सवाल भी पूछने की कोशिश करती रही लेकिन वह बिना किसी सवाल का जवाब दिए अंदर चले गए. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने बेटे से 15 मिनट तक मुलाकात की.
मालूम हो कि कल क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) मामले में विशेष अदालत ने सुनवाई करते हुए आर्यन और दो अन्य को जमानत देने से इनकार कर दिया था. स्पेशल जज वीवी पाटिल ने आर्यन और उनके दो मित्रों अरबाज मर्चेंट और फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था.
इस पूरे मामले की शुरुआत 2 अक्टूबर को एक क्रूज पार्टी में छापमारी के बाद हुई. दरअसल 2 अक्टूबर को NCB ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को ड्रग्स रखने, इससे संबंधित साजिश, इसके उपभोग, खरीद और तस्करी करने के आरोप में तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
तीनों इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. इतने दिनों से जेल में बंद आर्यन से पहली बार शाहरुख खान ने मुलाकात की है. अब तक शाहरुख की मैनेजर ही आर्यन का हाल चाल लेने जेल आ रही थीं. हालांकि वो अपने बेटे से कई बार वीडियो कॉल पर बातचीत कर चुके हैं.
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन पिछले कई सालों मे ड्रग्स ले रहे हैं. उनके अनुसार आर्यन का अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट से कनेक्शन है और उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ जरूरी है. हालांकि बचाव पक्ष के मुताबिक आर्यन के पास ड्रग्स खरीदने के लिए नगद पैसे भी नहीं थे.
वहीं आर्यन खान (Aryan Khan), अरबाज मर्चेंट सहित अन्य आरोपियों को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर एक में रखा गया था. बैरक नंबर 1 कोरोना काल में एक आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया गया है. जब भी कोई नया कैदी जेल में आता है तो उसे 1 हफ्ते तक आइसोलेशन वार्ड यानी बैरक नंबर एक में रखा जाता है.
बता दें कि पिछले 17 दिनों से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood Star) के बेटे आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड में जेल में बंद हैं. कोविड प्रोटोकॉल की वजह से अभी तक फैमिली मेंबर्स को जेल में जाकर उनसे मिलने की इजाजत नहीं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -