BRICS Summit: ब्रिक्स सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने ईरान और सेनेगल के राष्ट्रपति समेत इन नेताओं से की मुलाकात, क्या हुई बात?
पीएम मोदी ने अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ एक सार्थक बैठक की. उन्होंने अफ्रीकी नेता से उस दिन मुलाकात की जब ब्रिक्स नेताओं ने आधिकारिक तौर पर इस समूह में इथियोपिया के प्रवेश को मंजूरी दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ फलदायी बातचीत की. इथियोपिया के ब्रिक्स में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी. हमने व्यापार, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. ”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार व निवेश, ऊर्जा, संपर्क, आतंकवाद और अफगानिस्तान सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “भारत-ईरान सभ्यतागत संबंधों को बढ़ावा देना! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. पीएम मोदी ने ब्रिक्स परिवार में शामिल होने पर ईरान को बधाई दी. राष्ट्रपति रईसी ने इसे (सदस्यता) हासिल करने में भारत के समर्थन के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति रईसी ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई भी दी.”
प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जोहानिसबर्ग में राष्ट्रपति मैकी साल से वार्ता की. भारत सेनेगल को एक मूल्यवान विकास भागीदार मानता है. हमने अपनी बैठक में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रक्षा और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने एक “सार्थक बैठक” की, जिस दौरान राष्ट्रपति साल ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि यह वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के लिए एक प्रेरणा है. बागची ने कहा, “उन्होंने (साल ने) विकासशील दुनिया की प्राथमिकताओं की वकालत करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की. ”
ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेताओं ने गुरुवार को अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को समूह के नए सदस्यों के रूप में शामिल करने का फैसला किया.
पीएम मोदी मंगलवार (22 अगस्त) को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. पीएम मोदी का अगला दौरा ग्रीस का होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -