रोते हुए साक्षी मलिक ने कुश्ती को कहा अलविदा, रेसलिंग जूते भी छोड़े, क्या बोले बृजभूषण सिंह?
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के चुने जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बीच साक्षी मलिक ने रोते हुए मीडिया के सामने अपना जूता रखकर कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर डाली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाक्षी मलिक ने कहा कि मैंने यह लड़ाई पूरे दिल से लड़ी, लेकिन डब्ल्यूएफआई के प्रेसिंडेंट बृजभूषण सिंह जैसे आदमी ही रह जाएंगे.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इससे मेरा लेना-देना नहीं है. डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख से सवाल किया गया कि क्या उनके खिलाफ विरोध करने वाले पहलवानों को प्रैक्टिस पर वापस लौटने को लेकर कोई समस्या तो नहीं होगी.
सवाल का जवाब देते हुए पूर्व अध्यक्ष ने कहा, फेडरेशन खेल देखेगा. यह पहलवानों की ओर से पहले की गई गलतियों पर ध्यान नहीं देगा. सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी को कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष चुना गया तो पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कहा- हमें न्याय नहीं मिला. डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुने जाने पर संजय सिंह ने कहा कि यह श्रेय उन हजारों पहलवानों की जाता है, जिन्हें बीते कुछ महीनों में नुकसान हुआ.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह ने भविष्य में अपने कार्यों को लेकर कहा, कुश्ती के कैंप आयोजित होंगे, जो कुश्ती करना चाहते हैं, वो कुश्ती कर रहे हैं. बता दें, जनवरी में पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. उन पर यौन शौषण और धमकी देने के आरोप लगाये गए थे. इसे लेकर पुलिस ने बृजभूषण सिंह का बयान भी दर्ज किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -