एक्सप्लोरर
बजट में यूथ वोटर्स, किसानों और महिलाओं को क्या मिला? फोटोज के जरिए समझें
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कम इस बजट से युवा वोटर, किसानों और देश की महिलाओं को क्या लाभ मिला.
![Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कम इस बजट से युवा वोटर, किसानों और देश की महिलाओं को क्या लाभ मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/0277ffb18cebe46dd86f19a690fce9471706808782072708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अंतरिम बजट 2024 पेश किया
1/6
![साल 2024-25 के लिए 47.66 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया गया. युवा वोटर्स के लिए सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत 37 हजार 500 करोड़ रुपया आवंटित किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/80245a24bdc4f1028ef25c3b2ed1c21fed84b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2024-25 के लिए 47.66 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया गया. युवा वोटर्स के लिए सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत 37 हजार 500 करोड़ रुपया आवंटित किया है.
2/6
![पिछले साल इसके तहत 33 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट था. वहीं युवाओं के लिए आजीविका मिशन के तहत 15 हजार 47 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पिछले साल के बजट में 14.652 हजार करोड़ रुपया आवंटित हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/6d33e9d3fc6b78f334c428aa4fd33e9bf2114.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले साल इसके तहत 33 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट था. वहीं युवाओं के लिए आजीविका मिशन के तहत 15 हजार 47 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पिछले साल के बजट में 14.652 हजार करोड़ रुपया आवंटित हुआ था.
3/6
![किसानों की बाद करें तो खाद पर मिलने वाली सब्सिडी घटा दी गई. पिछले बजट में 1 लाख 75 हजार 100 करोड़ रुपया आवंटित किया गया था. इस बार उसे घटाकर 1.64 लाख करोड़ रुपया कर दिया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/8e55915434478a5d1630ddbba8e9ef1dc7848.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसानों की बाद करें तो खाद पर मिलने वाली सब्सिडी घटा दी गई. पिछले बजट में 1 लाख 75 हजार 100 करोड़ रुपया आवंटित किया गया था. इस बार उसे घटाकर 1.64 लाख करोड़ रुपया कर दिया गया
4/6
![पीएम किसान योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपया आवंटित किया गया. इतना ही पिछले साल भी था. इस बार फसल बीमा योजना का फंड घटा दिया गया है. इस बार फसल बीमा योजना के तहत 4 हजार 600 करोड़ करोड़ का बजट रखा गया, जबकि पिछली बार यह 15 हजार करोड़ रुपया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/ef958d91fca5d5f41b611543d065553937c5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम किसान योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपया आवंटित किया गया. इतना ही पिछले साल भी था. इस बार फसल बीमा योजना का फंड घटा दिया गया है. इस बार फसल बीमा योजना के तहत 4 हजार 600 करोड़ करोड़ का बजट रखा गया, जबकि पिछली बार यह 15 हजार करोड़ रुपया था.
5/6
![महिलाओं की बात करें तो आंगनवाड़ी वर्कर के बजट में भी कटौती की गई है. इस बार आंगनवाड़ी वर्कर के लिए 21 हजार 200 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. पिछली बार यह 21 हजार 523 करोड़ रुपया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/cf436f882a03de8d2869279c8e81e0b56368f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिलाओं की बात करें तो आंगनवाड़ी वर्कर के बजट में भी कटौती की गई है. इस बार आंगनवाड़ी वर्कर के लिए 21 हजार 200 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. पिछली बार यह 21 हजार 523 करोड़ रुपया था.
6/6
![प्रधानमंत्री पोषण योजना का बजट बढ़ाया गया है. इस योजना के लिए 12 हजार 467 करोड़ का बजट है. 2023-24 के बजट में यह 10 हजार करोड़ रुपये का ही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/be186e5045b83f23f56114a34f1db21bb9574.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री पोषण योजना का बजट बढ़ाया गया है. इस योजना के लिए 12 हजार 467 करोड़ का बजट है. 2023-24 के बजट में यह 10 हजार करोड़ रुपये का ही थी.
Published at : 01 Feb 2024 11:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)