IN PICS: मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में नन्हे पेंगुइन का नाम रखा गया ‘ओरियो’, इसी साल 1 मई को हुआ जन्म
मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में एक नन्हा मेहमान दिखा. ये नन्हा मेहमान एक पेंगुइन है जिसका नाम ओरियो है. ओरियो का जन्म इसी साल 1 मई को हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम्बोल्ट पेंगुइन डोनाल्ड और डेजी ने इस नन्हें पेंगुइन को जन्म दिया है. तस्वीर में पशु चिकित्सा डॉ. मधुमिता काले वज़े मुंबई में भायखला चिड़ियाघर के पेंगुइन बाड़े के अंदर दिखाई दे रही हैं.
आठ पेंगुइन को दक्षिण कोरिया से 2016 में भायखला चिड़ियाघर लाया गया था, जिनमें एक पक्षी की बाद में मौत हो गई.
हाल ही में बीएमसी ने वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान में पेंगुइन के रखरखाव के लिए 15.26 करोड़ रुपये की निविदा जारी करने का बचाव करते हुए दावा किया कि पक्षियों ने महानगरपालिका संचालित चिड़ियाघर का राजस्व बढ़ाने में मदद की है. इस उद्यान को लोग भायखला चिड़ियाघर के नाम से भी जानते हैं.
बुधवार को जारी एक बयान में महानगरपालिका इकाई ने कहा कि पेंगुइन के आगमन के बाद चिड़ियाघर की आय अप्रैल 2017 से मार्च 2020 के बीच में बढ़कर 14.36 करोड़ रुपये हो गई जो कि अप्रैल 2014 और मार्च 2017 के बीच 2.10 करोड़ रुपये ही थी.
बीएमसी ने चिड़ियाघर में सात पेंगुइन की देखरेख तीन वर्ष तक करने के लिए 15.26 करोड़ रुपये की निविदा जारी की थी यानी हर वर्ष पेंगुइन पर करीब पांच करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -