Lakhbir singh landa: 20 केस, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट हमले का मास्टरमाइंड...गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर सिंह लांडा की क्राइम कुंडली
पंजाबा से जाकर कनाडा में बसे 35 वर्षीय लखबीर सिंह उर्फ लांडा को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. वह पिछले साल 9 मई को चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वॉर्टर पर हुए ग्रिनेड हमले का मास्टरमाइंड है. वह कुख्यात खालिस्तान समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा रहा है और भारत सरकार की वांटेड लोगों की सूची में शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय के अनुसार वह 2017 में भारत छोड़कर कनाडा भाग गया था और अब तक उस पर 20 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि पिछले 11 सालों से पुलिस के लिए सिर दर्द बना लखबीर 23 साल की उम्र से ही कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल हो गया था.
पंजाब के तरनतारन जिले में एक गांव हरिके पट्टन का वह रहने वाला है. यहां उसके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर्ड 75 वर्षीय नरंजन सिंह अपनी 65 वर्षीय पत्नी परमिंदर के साथ रहते हैं. तरसेम सिंह लखबीर के बड़े भाई हैं जो छोटे भाई के अपराध की वजह से कई सालों तक छिप कर रहने को मजबूर थे.
मां परमिंदर कौर बताती हैं कि उनका छोटा बेटा लखबीर कॉलेज के वक्त से ही झगड़े करने में मशगूल रहता था. पति-पत्नी दोनों की सेहत खराब रहती है लेकिन डॉक्टर या रिश्तेदार तक नहीं आते. कभी पुलिस तो कभी अपराधी हमले करते रहते हैं.
करीब 20 आपराधिक मुकदमे में हत्या, हत्या के प्रयास, उगाही के साथ-साथ नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के मामले शामिल हैं. पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के मामले में ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स तस्करी के आरोप उस पर हैं.
पुलिस ने उसके कनाडा भागने से पहले आखिरी केस 2016 में दर्ज किया था। तब उस पर मोगी में किडनैपिंग का आरोप लगा था. अगले वर्ष 2017 में वह पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा की मदद से कनाडा चला गया था. वहां लांडा की बहन भी रहती है. कनाडा में वह खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़ गया. अभी वह कनाडा के सास्काटून में रहता है. लांडा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से भी लिंक है. उसने अमृतसर में एसआई दिलबाग सिंह की कार में आईईडी लगाने की कोशिश की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -