Canada to India: 30 देश, 27 हजार किमी का सफर... कनाडा से भारत खुद ड्राइव कर आ रहा ये भारतीय, देखिए तस्वीरें
फेमस युट्युबर आर्यन राहुल यदुवंशी कनाडा से अपनी एसयूवी रेंज रोवर से सफर कर भारत आ रहे हैं. आर्यन एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं और वो अपने सोशल मीडिया पर ट्रैवलिंग के काफी वीडियो शेयर करते रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले भी कई लोग बाई-रोड इंटरनेशनल ट्रिप्स पर जा चुके हैं. कुछ दिनों पहले एक युट्युबर ने भारत से लंदन तक का अपना सफर महिंद्रा स्कॉर्पियो से पूरा किया था. अब तो लंदन से भारत के लिए बस सर्विस भी उपल्बध है.
ये शायद पहली बार है जब कोई शख्स कनाडा से भारत सड़क के रास्ते आ रहा है. ये 27000 किमी का सफर है और इसमें 30 देशों और 3 महाद्वीपों से गुजरना होगा.
इस सफर की एक और खास बात ये है कि आर्यन कनाडा के इमिग्रेशन कांउसिल में काम करते हैं और इतने दिनों तक वो अपनी जॉब से छुट्टी नहीं ले सकते इसलिए वो इस पूरे सफर के दौरान ऑफिस का काम भी कर रहे हैं.
आर्यन ने अपनी 1 करोड़ की रेंज रोवर वेलार पर कनाडा से लेकर भारत तक के नक्शे का स्टीकर लगा रखा है. आर्यन के इस सफर में उनके साथ एक दोस्त भी सफर कर रहे हैं.
सफर के दौरान कई ऐसे इलाकों से गुजरना पड़ेगा जहां नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है, इस समस्या से निपटने के लिए आर्यन ने अपनी कार की छत पर टीपी लिंक राउटर लगा रखा है. इससे उन्हें कनाडा और यूरोप के रिमोट इलाकों में भी इंटरनेट सुविधा मिलती रहेगी.
अब वहां से पूरा सफर सड़क के रास्ते तय किया जाएगा. आर्यन के इस पूरे सफर में चार महीने का समय लगेगा और दीवाली के आसपास वो पंजाब के वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचेंगे.
इनके सफर का पहला पड़ाव 1500 किलोमीटर का था जिसमें ये टॉरंटो से लेकर हैलिफेक्स पोर्ट तक गए. जहां से समुद्र में फेरी सर्विस का उपयोग करते हुए कार यूके पहुंची.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -