एक्सप्लोरर
MQ-9B Predator Drones: अब चीन की जासूसी पर लगेगी रोक, अमेरिका दे रहा ऐसा ड्रोन जो छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
MQ-9B Predator Drones: इस सौदे में किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी नहीं होगी. 3.1 बिलियन डॉलर के इस सौदे में सरकार से सरकार के बीच का रास्ता अपनाया जाएगा. हालांकि सरकार इस बारे में कुछ नहीं कह रही है.

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) आज भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जनरल एटॉमिक्स से 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन के अधिग्रहण को मंजूरी दे सकती है.
1/9

हेलफायर मिसाइलों, GBU-39B सटीक-निर्देशित बमों और उच्च-अग्नि रोटरी तोप से लैस 31 प्रीडेटर ड्रोन के अधिग्रहण का नेतृत्व भारतीय नौसेना कर रही है.
2/9

अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 31 ड्रोन में से 16 भारतीय नौसेना को और भा गे.रतीय सेना और भारतीय वायु सेना को 8-8 ड्रोन दिए जाएं
3/9

प्रिडेटर ड्रोन इस क्षेत्र में एक गेम-चेंजर साबित होगा क्योंकि इस प्लेटफॉर्म में उच्च सहनशक्ति, उच्च ऊंचाई और घातक हथियार हैं जो दुश्मन से ‘हंटर-किलर’ की भूमिका में लड़ने के लिए हैं.
4/9

प्रीडेटर ड्रोन से प्राप्त मॉनिटरिंग फुटेज को बोइंग पी 8 आई विमान से प्राप्त फुटेज से बेहतर बताया जा रहा है और यह अदन की खाड़ी से सुंडा जलडमरूमध्य तक भारतीय समुद्री क्षेत्र की जागरूकता को अगले स्तर तक ले जाएगा.
5/9

वहीं बात भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना की करें तो वह इन ड्रोन का इस्तेममाल सबसे खराब स्थिति में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और उच्च मूल्य वाले लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए करेगा.
6/9

भारतीय नौसेना सशस्त्र ड्रोन का उपयोग न केवल अंधेरे शिपिंग पर नज़र रखने के लिए करेगी, बल्कि इंडो-पैसिफिक में उच्च समुद्र पर हथियार और ड्रग्स ले जाने वाले जहाजों को नष्ट करने के लिए भी करेगी.
7/9

प्रीडेटर ड्रोन भारत के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि चीनी जासूसी जहाजों को भी रोकेगा, जो लगभग पूरे साल हिंद महासागर में रहते हैं. ऐसे में भारत को इसका बेसब्री से इंतजार है.
8/9

बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय और अंतर-मंत्रालय परामर्श से मंजूरी मिलने के बाद यह अधिग्रहण अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली CCS के सामने है.
9/9

बता दें कि भारत के पास अमेरिकी ड्रोन के अलावा कोई और विकल्प अभी नहीं है, क्योंकि DRDO की स्वदेशी परियोजना में देरी हो रही थी और चीन के पास पाकिस्तान को प्लेटफ़ॉर्म देने के अलावा अपने भंडार में शीर्ष श्रेणी के सशस्त्र ड्रोन थे.
Published at : 09 Oct 2024 12:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion