Nirmala Sitharaman In Mumbai Local: मुंबई लोकल में 30 मिनट, निर्मला सीतारमण के साथ आम यात्रियों ने ली सेल्फी, दिए सुझाव, देखें तस्वीरें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (24 फरवरी) को आम लोगों के साथ बैठकर मुंबई के घाटकोपर से पड़ोसी ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन तक एक लोकल ट्रेन से यात्रा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय मंत्री ने मुंबई महानगर क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से की गई अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें भी एक्स पर पोस्ट की हैं. इसमें लोग सीतारमण से बात करते नजर आ रहे हैं.
बताया गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 मिनट तक मेट्रो में यात्रा की और आम लोगों से बात कर उनकी उम्मीदों को समझा है.
खास बात ये है कि मुंबई की लोकल ट्रेनों के जरिए हर दिन 60 लाख से अधिक लोग हर रोज यात्राएं करते हैं. उन सबके बीच आज जिस अंदाज में निर्मला सीतारमण ने यात्रा की है वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं.
अपनी यात्रा के दौरान निर्मला सीतारमण ने ऑफिस जाने वाले युवाओं और छात्रों के साथ उन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की लोकल ट्रेन में यात्रा को लेकर उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से तस्वीरें भी शेयर की गई है.
ट्वीट में लिखा गया, ''केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कल्याण रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगवानी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई मौकों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर चुके हैं. पिछले साल मुंबई मेट्रो में कुछ नई सेवाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने गुंडावली और मोगरा स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर किया था. अब केंद्रीय वित् मंत्री ने भी इसी तरह से सफ़र किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -