Chandrashekhar Azad: 'चंद्रशेखर आजाद देगा जवाब', BJP के गढ़ से भीम आर्मी चीफ ने मोदी सरकार को दे दिया ये बड़ा चैलेंज
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के तेवर और भी ज्यादा कड़क हो गए हैं. चाहे वह संसद भवन हो या फिर छत्तीसगढ़. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद खुले मंच से सरकार को चुनौती दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक कार्यक्रम को लेकर जब भीम आर्मी चीफ छत्तीसगढ़ पहुंचे तो सीधे सरकार को चुनौती देने लगे, उन्होंने कहा हम देखेंगे कि अब आप कितने लोगों को जेल भेजेंगे. हम आपकी हिम्मत देखने का काम करेंगे. अगर वह गुंडागर्दी और तानाशाही पर उतर आएंगे तो उसका जवाब देने के लिए चंद्रशेखर आजाद है. हम उनका कड़ा मुकाबला करेंगे.
छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज आक्रोश में है. इसकी वजह यह है कि मई के महीने में सतनामी समाज के तीर्थ स्थल अमरनाथ गुफा में पवित्र चिन्ह, जिसे जैतखाम कहते हैं, उसमे तोड़ फोड़ की गई थी, जिसके बाद इस समाज पर आरोप है कि इन्होंने सरकारी दफ्तर को फूंक दिया है.
इस तोड़ फोड़ के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने 153 लोगों को गिरफ्तार किया. तब से लेकर अब तक मामले पर भारी विरोध हो रहा है. इस बीच चंद्रशेखर आजाद खुद प्रदर्शन करने छत्तीसगढ़ पहुंचे और भाजपा की धरती पर उन्हें चुनौती दे दी.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं आज यहां देखने आया हूं यहां क्या चल रहा है. मैंने देखा कि लोगों पर 14 एफआईआर हो गई है. 153 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. कितने ही निर्दोष लोग चले गए. ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया ताकि कोई उनकी आवाजों को बाहर न ला सके.
चंद्रशेखर ने कहा कि सतनामी समाज के कई लोगों को पकड़ के जेल में डाल दिया गया है. वह जो निर्दोष है. छत्तीसगढ़ सरकार को लगता है कि ये लोग गाय, बैल, बकरी हैं इन पर लाठी बरसाओ. उनकी खाल खींच सकते हैं और इनको जेल भेज सकते हैं कोई कुछ नहीं बोलेगा.
नगीना से सांसद बने चंद्रशेखर आजाद के इस तेवर को उनकी दलित पॉलिटिक्स से जोड़कर देखा जा रहा है और अब चंद्रशेखर आजाद यूपी के उप चुनाव में भी अपने पार्टी के लोगों को उतारने जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -