Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandrayaan 3 Land: भारत से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे पीएम मोदी ने कैसे चंद्रयान 3 को देखा चांद पर उतरते हुए
पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पृथ्वी पर एक संकल्प लिया और चंद्रमा पर इसे पूरा किया. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग के दौरे पर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने कहा, ‘‘भारत अब चांद पर है और अब ‘चंद्र पथ’ पर चलने का समय है. जब हम अपनी आंखों के सामने ऐसा इतिहास बनते हुए देखते हैं तो जीवन धन्य हो जाता है. ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्रीय जीवन की चिरंजीव चेतना बन जाती है.’’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘‘यह पल अविस्मरणीय है, यह क्षण अभूतपूर्व है, यह क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है. यह क्षण नए भारत के जयघोष का है. यह क्षण मुश्किलों के महासागर को पार करने का है. यह क्षण जीत के चंद्र पथ पर चलने का है. यह क्षण 140 करोड़ धड़कनों के सार्म्थय का है. यह क्षण भारत में नई ऊर्जा, नये विश्वास, नई चेतना का है. ये क्षण भारत के उदयमान भाग्य के आह्वान का है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा वर्ष है, जिसमें दुनिया भारत की जी-20 अध्यक्षता देख रही है. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का हमारा दृष्टिकोण दुनिया भर में गूंज रहा है. हमारा चंद्रमा मिशन भी उसी मानव-केंद्रित दृष्टिकोण पर आधारित है. इसलिए, यह सफलता पूरी मानवता की है.’’
भारत चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा और इसके दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला विश्व का पहला देश हो गया है. इससे पहले ये उपलब्धि अमेरिका, तत्कालीन सोवियत संघ और चीन ही हासिल कर सके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -