गहलोत का थामा हाथ, पंजाब हार के बाद लापता हुए चन्नी भारत जोड़ो यात्रा में दिखे, राहुल के साथ मिलाए कदम से कदम
पंजाब विधानसभा चुनाव की हार के बाद से गायब कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पूरे छह महीने बाद नजर आए हैं. भारत जोड़ो यात्रा में चरणजीत सिंह चन्नी राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचरणजीत सिंह चन्नी रातों-रात पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा बन के उभरे थे. हालांकि चन्नी ने 19 दिसंबर को दिल्ली में प्रियंका गाधी से मुलाकात की थी.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात को चन्नी ने शिष्टाचार मुलाकात बताया था.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए राहुल गांधी के समर्थक उनको देखकर भावुक हो गए. और राहुल को देखकर रोने लगे जिसके बाद राहुल गांधी ने दोनों को गले से लगा लिया.e 7
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने आज हरियाणा में प्रवेश किया है और राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी ताकत इस यात्रा को नहीं रोक सकती है. ये दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. ये देश की जनता की लड़ाई है.
भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में अगले महीने एंट्री करने जा रही है. यात्रा पंजाब में आठ से नौ दिन तक रहेंगी. जिस को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. 3
भारत जोड़ो यात्रा में लोग अलग-अलग वेशभूषा में शामिल हो रहे है और यात्रा को अपना समर्थन दे रहे है. राहुल यात्रा को दैरान कभी फुटबॉल खेलते नजर आते तो कभी ढाबे पर चाय पिते नजर आते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -